Headlines
Loading...
फसाड पेंटिंग से संवरेंगी काशी में सड़कों के किनारे बनी दुकानें और मकान,,,।

फसाड पेंटिंग से संवरेंगी काशी में सड़कों के किनारे बनी दुकानें और मकान,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले देशों (जी-20 ) के वाराणसी में होने वाली बैठकों को लेकर प्रशासनिक तैयारियां चल रही है।

Published from Blogger Prime Android App

मंगलवार को नगर में चल रहे सुंदरीकरण एवं फसाड पेंटिंग के लिए अपर जिलाधिकारी नगर गुलाब चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय कक्ष में बैठक हुई। 

बैठक में शामिल क्लस्टर संख्या पी.-23 पी-24 से संबंधित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, स्थानीय दुकानदार, मंदिर व मस्जिद के व्यवस्थापक से व्यवस्था में सहयोग की अपील की गई। 

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क के किनारे दुकान व मकान मालिक अपना बाहरी हिस्सा फसाड पेंटिंग करा कर नगर की सुंदरता को बढ़ाएं, जिससे विभिन्न देशों से आने वाले मेहमानों का स्वागत सत्कार बेहतर ढंग से हो सके। 

अपर जिलाधिकारी नगर ने बताया कि शासन प्रशासन सड़क, स्ट्रीट लाइट,नाली एवं शासकीय संपत्ति का सुंदरीकरण करा रहा है। इसमें नागरिकों का सहयोग करना आवश्यक है।

इस बैठक में पार्षद मदन दुबे, पार्षद समीउल्लाह, कैलाश सिंह, सोनू गुप्ता, व्यापार मंडल के संजय कुमार राय, नागरिक सुरक्षा के डिप्टी डिवीजनल वार्डन अरविंद विश्वकर्मा, उप नियंत्रक नीरज मिश्रा आदि मौजूद रहे।