यूपी न्यूज
वाराणसी : गूगल मैप बताएगा अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की लोकेशन, इस वजह से लिया गया ये फैसला,,सीएमओ, डॉक्टर संदीप चौधरी,,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।बाहर से आने वालों को अब शहर के सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की जानकारी गूगल मैप में मिल सकेगी।

गूगल मैप उन्हें वहां मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में बताएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके लिए सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों की मैपिंग कराए जाने की तैयारी है। ये कवायद खास तौर से जी-20 के सम्मेलन के मद्देनजर की जा रही है।
जिले में सरकारी अस्पतालों के साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 66 स्वास्थ्य केंद्र हैं। यहां इमरजेंसी के साथ ही ओपीडी, जांच आदि की सुविधाएं हैं।
जिले के किस क्षेत्र में कौन सा स्वास्थ्य केंद्र कहां हैं, अस्पताल कितने बेड का है, वहां क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं? विशेषज्ञ डॉक्टर किस अस्पताल में मिलेंगे, इन सभी जानकारियां गूगल मैप पर लोगों को मिल सकेंगी।
पहले चरण में स्वास्थ्य केंद्रों पर शुरू होगी सुविधा,,,सीएमओ,,,,,,,
