Headlines
Loading...
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने प्रयागराज में भरी हुंकार, बोले-'हम सब साथ हों,तो भारत हिंदू राष्ट्र होगा',,,।

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने प्रयागराज में भरी हुंकार, बोले-'हम सब साथ हों,तो भारत हिंदू राष्ट्र होगा',,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज ब्यूरो)।बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। तो वहीं, अब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर दिए अपने एक और बयान से नए विवाद को जन्म दे दिया।दरअसल, उन्होंने प्रयागराज में हुंकार भरते हुए कहा कि हम सब साथ हों, तो भारत एक हिंदू राष्ट्र होगा।

Published from Blogger Prime Android App

बागेश्वरधाम सरकार धीरेंद्रशास्त्री आज प्रयागराज पहुंचे। यहां निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर संतोष दास ने उनका स्वागत किया। यहां से संतोष दास सतुआ बाबा के शिविर में भी पहुंचे। इस दौरान साधु-संतों ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत किया। धीरेंद्रशास्त्री ने इस दौरान त्रिवेणी घाट पर आस्था की डुबकी लगाई। 

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'अगर हम सब साथ हों तो भारत हिंदू राष्ट्र होगा।' कहा कि अब हिंदू राष्ट्र का बिगुल बजा दो। आओ जातिवाद को तोड़कर हम सब हिंदू एक हों।

Published from Blogger Prime Android App

बता दें कि प्रयागराज पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री आज शहर से 50 किलोमीटर दूर मेजा इलाके के कुंवरपट्टी गांव में मां शीतला कृपा महोत्सव में भी शामिल होंगे। यहां पर मां शीतला की पूजा अर्चना के साथ ही साथ बालाजी का भव्य दरबार सजाएंगे। कुंवरपट्टी गांव में आचार्य धीरेंद्र शास्त्री तीन बजे के आसपास तक दरबार लगाएंगे। तो वहीं, धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में हाजरी लगाने के लिए दूर-दूर से हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक,धीरेंद्रशास्त्री के प्रयागराज आगमन को लेकर साधु संतों, कल्पवासी और उनके समर्थकों में खासा उत्साह है। तो वहीं, शास्त्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीसीपी यमुनानगर दीपक भूपर, डीसीपी क्राइम, एसडीएम विनोद कुमार पांडेय, एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्रा, कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र सहित तमाम अधिकारी दिनभर व्यवस्था में जुटे रहे।

Published from Blogger Prime Android App

इन आरोपों के बाद आए चर्चाओं में,,,,,,,

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री उस वक्त चर्चाओं में आए थे, जब उन पर महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने अंधविश्वास और जादू-टोना को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। समिति के अध्यक्ष श्याम मानव ने दावा किया था कि धीरेंद्र शास्त्री 'दिव्य दरबार' और 'प्रेत दरबार' की आड़ में जादू-टोना को बढ़ावा देते हैं।