Headlines
Loading...
जौनपुर में डिप्‍टी एसपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश, सैलरी भी रुकी; जानिए क्‍यों?,,,।

जौनपुर में डिप्‍टी एसपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश, सैलरी भी रुकी; जानिए क्‍यों?,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (जौनपुर, ब्यूरो)।जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र में हुई हत्या के एक मामले में गवाही के लिए उपस्थित न होने वाले डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ ए.के.यादव की कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

Published from Blogger Prime Android App

अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ की कोर्ट ने डिप्टी एसपी को गिरफ्तार कर 17 फरवरी को कोर्ट में पेश करने का आदेश पुलिस अधीक्षक चंदौली को दिया है। साथ ही कोर्ट ने अग्रिम आदेश तक अनिरुद्ध सिंह का वेतन रोकने का भी आदेश दिया। नियत तिथि पर अनुपस्थित होने पर रजिस्टार जनरल हाईकोर्ट एवं डीजीपी उत्तर प्रदेश को सूचित करने को भी कहा है। अनिरुद्ध सिंह वर्तमान में चंदौली मुगलसराय में तैनात हैं।

Published from Blogger Prime Android App

गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के हत्या के मुकदमे स्टेट बनाम विकास प्रताप में हाईकोर्ट से शीघ्र निस्तारण का आदेश है। मुकदमे की विवेचना डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने की थी। उनकी जिरह के लिए पत्रावली चल रही है। पिछले कई तिथियों से वह गवाही देने नहीं आ रहे हैं। कानून व्यवस्था ड्यूटी में व्यस्त होने का हवाला दे रहे हैं। 

हत्या का यह मामला 2010 का होने के कारण प्राचीनतम वादों की सूची में सम्मिलित है। विवेचक के गवाही देने न आने से मुकदमे के निस्तारण में विलंब हो रहा है।उनके खिलाफ अवमानना का नोटिस व वारंट जारी किया गया। इसके बावजूद भी अनिरुद्ध सिंह उपस्थित नहीं हुए।


Published from Blogger Prime Android App