यूपी न्यूज
चंदौली में फर्जी गिरफ्तारी के वायरल वीडियो मामले में एसपी अंकुर अग्रवाल ने धानापुर एसओ विपिन सिंह को लाइनहाजिर कर दिया,,,।
एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो,चंदौली)। फर्जी गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी अंकुर अग्रवाल ने धानापुर एसओ विपिन सिंह को मंगलवार को लाइन हाजिर कर दिया।
जांच के बाद अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है। पुलिस आरोपी को घर से उठाकर ले गई थी, बाद में उसे गांजा तस्कर बताते हुए चोरी की बाइक, गांजा की खेप व असलहा कारतूस संग गिरफ्तारी दिखा दी। आरोपी को घर से पकड़कर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस की कारस्तानी की पोल खुल गई थी, ऐसे में आईजी के आदेश पर एसपी अंकुर अग्रवाल ने एसओ के खिलाफ कार्रवाई की। आईजी ने युवक की जमानत के लिए भी एसपी को निर्देशित किया है।
दरअसल, सोमवार शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें डबरियां गांव निवासी गोविंद उपाध्याय को पुलिस जबरदस्ती उसे घर से पकड़कर ले गई थी। घरवाले इसका विरोध कर रहे थे, जबकि, बाद में पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी किया,इसमें बताया कि गश्त के दौरान युवक को पकड़ा गया। उसकी बाइक की डिग्गी से तकरीबन पांच किलो गांजा और तमंचा बरामद हुआ, पकड़ी गई बाइक भी चोरी की है।
सीओ सकलडीहा राजेश राय ने वीडियो जारी करते हुए पुलिस के गुडवर्क की तारीफ की हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की झूठी कहानी सामने आ गई। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसपी अंकुर अग्रवाल ने एडिशनल एसपी सदर विनय कुमार सिंह को जांच के आदेश दे दिए, वहीं, मामला आईजी तक पहुंच गया। इसके बाद तत्काल धानापुर एसओ विपिन सिंह को लाइनहाजिर कर दिया गया।
इस बाबत एसपी अंकुर अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि मामले में प्रथम दृष्टया जिम्मेदारी के प्रति लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी धानापुर को लाइन हाजिर कर दिया गया। जबकि, अन्य पुलिसकर्मियों की जांच के लिए एडिशनल एसपी सदर को जांच सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।