यूपी न्यूज
मिर्जापुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे,,,।

एजेंसी डेस्क : (मिर्जापुर, ब्यूरो)।मिर्जापुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत सोमवार को मिर्जापुर पहुंच गए। यहां वह देवरहा हंस बाबा के आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने सत्संग में बाबाजी के विचारों को सुना। मोहन भागवत सोमवार को रात्रि विश्राम करेंगे। मंगलवार को वह आश्रम में बने एक नए भवन का उद्घाटन करेंगे।
साथ ही आश्रम में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर देशी घी के 51 मन लड्डू का भोग लगाएंगे। कयास लगाया जा रहा है मोहन भागवत मां विंध्यवासिनी के भी दर्शन कर सकते हैं। इसके बाद वह प्रयाग राज के लिए रवाना हो जाएंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को मिर्जापुर पहुंचे। मोहन भागवत विंध्याचल महुवारी स्थित देवरहा हंस बाबा आश्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने बाबाजी का आशीर्वाद लिया और सत्संग को सुना। वह सोमवार की रात यहीं विश्राम करेंगे।मंगलवार सुबह वह आश्रम में बने एक नए भवन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही आश्रम में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर देशी घी के 51 मन लड्डू का भोग लगाएंगे। इसके बाद वह प्रयाग राज के लिए रवाना हो जाएंगे।
बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का इस आश्रम से पुराना संबंध है, पिछले वर्ष अक्टूबर में भी मोहनभागवत आश्रमआये थे,उस दौरान उन्होंने यहां के बाबाजी से आशीर्वाद लिया थाइस बार वह फिर आश्रम में पहुंचे हैं। आते ही उन्होंने बाबाजी के सत्संग में भाग लिया। बताया गया कि बाबा के दरबार में संकल्प सिद्धि के लिए मोहन भागवत हमेशा आते रहते हैं।