Headlines
Loading...
सीडीयस स्कूल में सीनियर गर्ल्स दौड़ में कुमारी अंशु ने बाजी मारी, आई फर्स्ट पोजीशन,,,।

सीडीयस स्कूल में सीनियर गर्ल्स दौड़ में कुमारी अंशु ने बाजी मारी, आई फर्स्ट पोजीशन,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो,बागपत)। उत्तर प्रदेश। रिपोर्ट::विवेक जैन।

सीडीएस पब्लिक स्कूल हसनपुर मसूरी खेकड़ा में विद्यालय की दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का समापन किया गया। 

Published from Blogger Prime Android App

इस अवसर पर प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। 

प्राचार्य संत कुमार धामा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन में हार-जीत तो लगी रहती है। हारने वाले विद्यार्थी नियमित अभ्यास कर अगले वर्ष विजेता बन सकते हैं, और एक बात का ध्यान रखें,बच्चे हारने वाला ही व्यक्ति एक दिन जीतता है। 

उन्होंने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। 

सीनियर गर्ल्स 600 मीटर दौड़ में अंशु ने प्रथम, चंचल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

जूनियर गर्ल्स में दौड़ में प्रथम स्थान प्राची ने,तथा छोटी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

सिनियर क्रिकेट टीम में हर्ष धामा की टीम ने विजय प्राप्त की। 

कबड्डी सीनियर वर्ग में शिवांशु की टीम ने बाजी मारी। 

खो-खो सीनियर वर्ग में स्नेहा की टीम विजय रही। 

कोच प्रियंका आर्य ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा कहा कि खेल लंबे समय से इंसान को स्वस्थ्य, प्रसन्न रखते हैं, इसलिए खेल सिर्फ हार जीत के लिए नहीं बल्कि खेल में अपनी भागीदारी करने के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए, जिससे हमें स्वस्थ लाभ मिलता है। 

इस मौके पर विनीता सैनी, योगेंद्र शर्मा, ईश्वर चौधरी, सागर गर्ग आदि उपस्थित रहे।