Headlines
Loading...
चेन्नई : मशहूर गायिका वाणी जयराम का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार,,,।

चेन्नई : मशहूर गायिका वाणी जयराम का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (चेन्नई,ब्यूरो)। जानी-मानी प्लेबैक सिंगर वाणी जयराम का पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

Published from Blogger Prime Android App

वाणी जयराम के पार्थिव शरीर को नुंगमबक्कम स्थित घर से बेसेंट नगर विद्युत शवदाह गृह ले जाया गया, जहां 30 राउंड गोलियां चलाकर पुलिस सम्मान के साथ शव का अंतिम संस्कार किया गया। गौरतलब है कि पुलिस ने फॉरेंसिक विभाग की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के आधार पर कहा था कि वाणी जयराम की मौत संदिग्ध नहीं है। गिरने से उनकी मौत हुई है।

मशहूर गायिका वाणी जयराम का अंतिम संस्कार,,,,,,,

बता दें कि चेन्नई के हडोस रोड, नुंगमबक्कम स्थित अपने फ्लैट में शनिवार सुबह गिरने से उनकी मौत हो गई थी, सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और उन्हें मृत पाया नतीजतन, पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए ओमानथुर सरकारी अस्पताल भेज दिया। 

इसके बाद वाणी जयराम का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार को सौंप दिया गया। शव को चेन्नई के नुंगमबक्कम में उनके घर पर रखा गया था।

उनकी निधन पर फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया। वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन समेत देश के कई दिग्गजों ने उन्हेंश्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि पुलिस सम्मान के साथ वाणी जयराम के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। लोकप्रिय हिंदी गीत 'बोले रे पपीहरा' की गायिका वाणी जयराम का शनिवार को चेन्नई में निधन हो गया था, वह अपार्टमेंट में अकेली रहती थीं। जयराम के पति की पहले ही मृत्यु हो गई थी और उनकी कोई संतान नहीं है।

वाणी जयराम ने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार जीते और तमिल, मलयालम, तेलुगू, कन्नड़, हिंदी, गुजराती, ओडिया, मराठी, हरियाणवी, असमिया, तुलु और बंगाली सहित 19 भाषाओं में 10,000 से अधिक गाने गाए। उन्होंने ओडिशा, तमिलनाडु, गुजरात और आंध्र प्रदेश से राज्य सरकार के पुरस्कार जीते थे। वाणी भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत थीं, और उन्होंने पटियाला घराने के उस्ताद अब्दुल रहमान खान के अधीन हिंदुस्तानी संगीत का प्रशिक्षण शुरू करने के बाद नौकरी छोड़ दी थी।