यूपी न्यूज
अयोध्या में बन रहा भव्य राम मंदिर, तो लखनऊ में लगेगी लक्ष्मण की दिव्य मूर्ति, जाने कितनी होगी ऊंचाई,,,अंदर पढ़ें,,,।

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो, लखनऊ)। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है, तो लखनऊ में योगी आदित्यनाथ सरकार दिव्य लक्ष्मण की मूर्ति लगाने जा रही है। लखनऊ के रास्ते अयोध्या जाने वाले श्रद्धालु पहले प्रभु राम के छोटे भाई लक्ष्मण के दर्शन करेंगे और फिर अयोध्या में प्रभु श्रीराम के।
ये मूर्ति लखनऊ एयरपोर्ट के बाहर लगेगी। ब्रॉन्ज से बनी ये मूर्ति 12 फिट की है जो छह फीट ऊंचे पेडस्टल पर लगाई जाएगी यानि जमीन से करीब 18 फिट ऊंची दिखाई देगी। आज रात यह लखनऊ पहुंच जाएगी।
लक्ष्मण ने बसाया था लखनऊ,,,,,
मान्यता है कि भगवान राम ने यह क्षेत्र लक्ष्मण जी को उपहार में दिया था। लक्ष्मण ने ही लखनऊ बसाया था इसलिए पहले शहर का नाम लक्ष्मणपुर या लखनपुर था। मूर्ति में धनुष बाण के साथ लक्ष्मण रौद्र रूप में दिखाई देंगे। मूर्ति प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने बनाई है, इसे तैयार करने के लिए ब्रॉन्ज (कांस्य) का उपयोग किया गया है।
प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने कई बड़े महापुरुषों की मूर्तियां बनाई हैं। उन्हें सबसे अधिक लोकप्रियता स्टैचू ऑफ यूनिटी से मिली जो कि विश्व की सबसे ऊंची मूर्तियों में से एक है। राम सुतार 96 साल के हैं और लगभग 50 साल से मूर्तियां बनाने का काम कर रहे हैं।
G-20 की बैठक से पहले होगा मूर्ति का अनावरण,,,,,,,
लखनऊ में 10 से 12 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और 13 से 15 फरवरी को G-20 की बैठक होने जा रही है। इस सम्मेलन में देश-विदेश की काफी बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। योगी सरकार का कहना है कि इसके पहले मूर्ति का अनावरण हो जाएगा।