Headlines
Loading...
बीएचयू अस्पताल की तर्ज पर कैंसर संस्थान में मिलेगा सस्ता भोजन, मरीजों और परिजनों को राहत,,,।

बीएचयू अस्पताल की तर्ज पर कैंसर संस्थान में मिलेगा सस्ता भोजन, मरीजों और परिजनों को राहत,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी स्थित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान को भी अब सरसुंदरलाल अस्पताल बीएचयू की तर्ज पर अन्नपूर्णा भोजनालय की सौगात मिल गई है। दूर दराज से आने वाले मरीजों व तीमारदारों को यहां किफायती दाम में भोजन मिलेगा।इसके अलावा अस्पताल में रहने के लिए तीमारदारों को धर्मशाला की सुविधा भी मिलने लगेगी। 

Published from Blogger Prime Android App

महामना कैंसर संस्थान में वाराणसी के साथ ही यूपी, बिहार के विभिन्न जिलों से हर दिन करीब 200 से अधिकमरीजआते हैं। कई मरीजों और तीमारदारों को यहां रुकना पड़ता है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी उन्हें यहां रहने और भोजन की होती है। 

इस समस्या को देखते हुए परिसर में 19 फरवरी से 30 रुपये में अन्नपूर्णा भोजनालय में भोजन की व्यवस्था शुरू करा दी गई है। अब तक उन्हें कैंसर संस्थान के गेट या फिर बाजार में होटल, ढाबे में खाना पड़ता था। इस व्यवस्था के शुरू होने से मरीजों, परिजनों को बड़ी राहत हो रही है। 

डॉरमेट्री का काम अंतिम दौर में महामना कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. सत्यजीत प्रधान ने कहा कि मरीजों, परिजनों के परिसर में रहने के लिए धर्मशाला बनवाया जा रहा है। यहां पांच-पांच बेड वाली 40 डॉरमेट्री, 52 डबल बेड के कमरे भी बन रहे हैं। इसका काम भी अंतिम दौर में हैं। भोजनालय की व्यवस्था शुरू हो गई हैं।

बीएचयू अस्पताल में दवा के नाम पर मरीज से धनउगाही,,,,,,,

बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल में दवा के नाम पर मरीज से धन उगाही का मामला सामने आया है। दवा के नाम पर रुपये लेने पहुंचे एक व्यक्ति को सोमवार की रात में छात्रों ने पकड़ा और चीफ प्रॉक्टर को इसकी शिकायत कर उसे सौंप दिया और कार्रवाई की मांग की। उधर चीफ प्रॉक्टर ने मामले को लंका थाने में भेज दिया है। शिकायत में कार्डियो थोरेसिक विभाग के एक डॉक्टर पर भी आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग छात्रों ने की है।

बीएचयू सामाजिक विज्ञान संकाय के छात्र सागर चौबे ने चीफ प्रॉक्टर को जो शिकायत की है, उसमें बताया कि कार्डियो थोरेसिक विभाग में भर्ती एक परिचित महिला का इलाज कर रहे डॉक्टर की सह पर दवा व्यापारियों द्वारा 1.60 लाख रुपये की मांग की गई। इसमें असमर्थता जताने पर संबंधित दवा व्यापारी ने मरीज के परिजन से दुर्व्यवहार किया। छात्रों ने दवा व्यापारी पर मरीज के परिजन के अपहरण और डॉक्टर द्वारा मरीज का ऑपरेशन रद्द करने की धमकी का आरोप भी लगाया है।

चीफ प्रॉक्टर कार्यालय में छात्रों ने बताया कि सोमवार की रात में एक दवा व्यापारी के कहने पर एक व्यक्ति पैसों की मांग करता पकड़ा गया। छात्रों ने मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। छात्रों ने आरोप लगाया कि मामले में बीएचयू अस्पताल के एमएस से बात करने की कोशिश भी की गई तो बात नहीं हो सकी।