यूपी न्यूज
वाराणसी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधाओं की जानकारी ले रही बीएमजीएफ की टीम,,,।
बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) और उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) की टीम वाराणसी में है,,,,,।
टीम शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर चिकित्सकों से भी कर रही है बातचीत,,,,,।
टीम पिछले दो दिनों से शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य केन्द्रों में व्यवस्था की जानकारी ले रही है,,,,,।
टीम ने पाण्डेयपुर व मंड़ुवाडीह प्राथमिकस्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत कर मरीजों को दी जा रही चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी हासिल की।
तीन दिवसीय वाराणसी भ्रमण पर आई पहली टीम शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पाण्डेयपुर पहुंची। टीम ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. आकांक्षा राय से मुलाकात कर केन्द्र में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान वहां मौजूद क्वालिटी एश्योरेंस के मण्डलीय सलाहकार डा.आरपी सोलंकीनेबीएमजीएफ व यूपीटीएसयू टीम को अवगत कराया कि इस केन्द्र पर ओपीडी, टेलीमेडिसिन के साथ ही प्रसव पूर्व देखभाल के साथ ही प्रसव सेवा भी उपलब्ध है। टीम ने जानना चाहा कि टेलीमेडिसिन की सेवाएं किस तरह से उपलब्ध करायी जाती हैं। इस बारे में डा. राय ने विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान टेलीमेडिसिन के लिए आए मरीजों को दवा दिये जाने की पूरी प्रक्रिया को भी टीम ने देखा। शहरी स्वास्थ्य सलाहकार मयंक राय ने टेलीमेडिसिन की पूरी प्रक्रिया से टीम को अवगत कराया। बीएमजीएफ की टीम में टेलर नैबर, लीजा, केदार मनकड़, राहुल रावत, रुचिका, देवेन्द्र खण्डित और यूपीटीएसयू से डा. मनीष कुमार, ओम प्रकाश के अलावा जपाइगो से डा. मनीष सिंह व सुनील कुमार शामिल थे।
इसी क्रम में आयुष्मान भारत - हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शहरी पीएचसी मंड़ुआडीह का भी बीएमजीएफ़ और यूपीटीएसयू की दूसरी टीम ने निरीक्षण किया, टीम ने नियमित टीकाकरण कक्ष, दवा काउंटर, वेलनेस परामर्श कक्ष, ओपीडी, पैथालॉजी लैब, योगा कक्ष और प्रसव कक्ष में प्रदान की जा रही सुविधाओं और संसाधनों का गहन निरीक्षण किया।
बीएमजीएफ़ की इस टीम में रुचिका चक, श्यामश्री दास, अमृता शेखर, यूपीटीएसयू से डॉ धनंजय, डॉ प्रशांत, डॉ रेनू व जापाईगो के प्रतिनिधि शामिल रहे ।