Headlines
Loading...
वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर बनारस की युवती संग साहिबगंज का युवक पकड़ाया, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती,,,।

वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर बनारस की युवती संग साहिबगंज का युवक पकड़ाया, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (झारखंड, ब्यूरो)।वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश की पुलिस ने झारखंड के साहिबगंज में छापामारी की। 

Published from Blogger Prime Android App

यहां से पुलिस ने बनारस की एक युवती को बरामद किया है, उसके साथ साहिबगंज के एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है। बताया जाता है कि दोनों की सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। युवक का नाम विजय कुमार बताया गया है, वह साहिबगंज के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के धोबी झरना के निकट रहता है, युवती भी वहीं से बरामद हुई है।

जिरवाबाड़ी ओपी में युवक से हुई घंटों पूछताछ,,,,,,,

विजय कुमार को जिरवाबाड़ी ओपी लाकर घंटों पूछताछ की गयी, यूपी के बनारस जिले के कोतवाली थाना के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि कोतवाली थाना को 10 फरवरी 2023 को मोहम्मद फारुख पिता स्वर्गीय मोहम्मद अहमद हुसैन ने अपनी पुत्री सिमरन प्रवीण की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया था।पुलिस कार्रवाई व अनुसंधान के क्रम में युवती की साहिबगंज जिले के जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र में होने की जानकारी मिली।

उत्तर प्रदेश की टीम साहिबगंज पहुंची,,,,,,,

उत्तर प्रदेश की तीन सदस्यीय पुलिस की टीम युवती की तलाश में साहिबगंज पहुंची, उन्होंने बताया कि युवक-युवती से पूछ ताछ की गयी है। युवती के पिता की ओर से दिये गये आवेदन के आलोक में दोनों को साहिबगंज न्यायालय में प्रस्तुत कियाजायेगा इसके बाद न्यायालय के निर्देश के तहत आगे की कार्रवाई की जायेगी।

साहिबगंज पुलिस की मदद से युवती को किया बरामद,,,,,,,

इस संबंध में ओपी प्रभारी चिरंजीत प्रसाद ने बताया कि शनिवार सुबह बनारस कोतवाली पुलिस जिरवाबाड़ी ओपी थाना आयी थी, युवक व युवती को पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया गया है। कानूनी प्रक्रिया के तहत दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

क्या है मामला,,,,,,,

बनारस की युवती के साहिबगंज पहुंचने के मामले को लेकरपुलिस सूत्रों व परिजनों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक, दोनों कई महीने से सोशल मीडिया पर चैटिंग के जरिये बात करते थे। उन लोगों की बातचीत की शुरुआत सोशल मीडिया पर हुई थी। धीरे-धीरे बातचीत होने लगे, फोन कॉल भी एक-दूसरे को करने लगे।

प्यार में तब्दील हो गयी दोस्ती,,,,,,,

दिन बीतता गया, मामला प्यार मोहब्बत तक पहुंच गया। इन्होंने धर्म और मजहब की दीवार तोड़कर एक हो जाने का फैसला किया, इसके बाद युवती को लाने के लिए युवक साहिबगंज से बनारस पहुंचगया,अपनीरजामंदी से युवती साहिबगंज आ गयी। इसके बाद उसके पिता ने थाना में सनहा दर्ज करवाया. उसकी तलाश में पुलिस झारखंड पहुंची और उसे बरामद कर लिया।