यूपी न्यूज
वाराणसी : बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर नए नगर आयुक्त ने संभाला कार्यभार, इन कामों को देंगे प्राथमिकता,,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।वर्ष 2017 बैच के आईएएस अधिकारी शिपू गिरी ने परंपरा के अनुरूप बाबा काल भैरव, काशी विश्वनाथ व संकटमोचन मंदिर में विधि विधान से पूजा, नमन कर वाराणसी के नए नगर आयुक्त के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया।

नवागत नगर आयुक्त शिपू गिरी ने कहा कि शहर में स्वच्छता व्यवस्था पर उनका जोर रहेगा। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी के कार्यों को और बेहतर बनाने का काम करेंगे।
जनसहयोग से सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।नगर निगम की सेवाओं को जनमानस की आकांक्षाओं और सहयोग के बल पर जन-जन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना उनकी पहली सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। शहर से जुड़ी सभी प्रकार के समस्याओं का समाधान करने के लिए समय सीमा निर्धारित की जाएगी। इससे पहले उन्होंने नगर निगम और स्मार्ट सिटी कार्यालय का निरीक्षण किया।
