यूपी न्यूज
वाराणसी : ढुंढिराज गणेश की प्रतिमा यथावत रहनी चाहिए, अन्नपूर्णा मंदिर के महंत ने मंदिर हटाने का किया विरोध,,,।
एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो, आदित्य)। अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी ने कहा ढुंढिराज गणेश के मंदिर पर काशी की जनता और अन्नपूर्णा मंदिर प्रबंधन किसी तरह का समझौता नहीं करेगा।
महंत ने कहा कि विकास का विरोध नहीं है लेकिन गणेश जी का विस्थापन किसी भी हाल में स्वीकार योग्य नहीं है। प्रथमेश गणेश की प्रतिमा यथावत ही रहनी चाहिए।
शुक्रवार को ढुंढिराज गणेश मंदिर पर प्रेसवार्ता के दौरान अन्नपूर्णा मठ मंदिर के महंत ने कहा कि बीती रात से विश्वनाथ मंदिर के पीछे की दीवार टूट रही है। इससे लोगों में गणेश जी के विस्थापन की चर्चा होने लगी है। महंत ने कहा कि गणेश जी का स्थान बदला तो काशी की जनता आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
कोई अनहोनी होती है तो सारी जिम्मेदारी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की होगी। उन्होंने काशी की जनता से आह्वान किया कि वे भी इस आंदोलन में आगे आएं।इस दौरान चंद्रशेखर द्रविड़, अजय शर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, धीरेंद्र सिंह और काशी मिश्रा रहे।
तोड़ी जा रही है मंदिर के पीछे की दीवार, बन रहा चबूतरा,,,,,,,
दरअसल, ढुंढिराज गणेश मंदिर के पीछे की दीवार को बृहस्पतिवार की रात से ही तोड़ने का काम चल रहा है। दीवार तोड़ने के बाद मंदिर के पीछे कुछ दूर पर चबूतरे का निर्माण कराया जा रहा है। इसी निर्माण को लेकर तमाम तरह की सुगबुगाहट हो रही है।