यूपी न्यूज
मिर्जापुर : दोस्त को परीक्षा दिलाने आए दो युवक गंगा में डूबे, एक को बचाया, सेल्फी के चक्कर में हादसा,,,।
एजेंसी डेस्क : (मिर्जापुर, ब्यूरो)।यूपी के मिर्जापुर जिले में बुधवार को गंगा स्नान के दौरान दो युवक सेल्फी लेने के चक्कर में गहरे पानी में गए और डूब गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने एक युवक को बचा लिया लेकिन दूसरे का कोई सुराग नहीं मिला।
सूचना पर पहुंची पुलिस गोता खोरों की मदद से लापता युवक की तलाश में जुटी है। दोनों युवक अपने दोस्त को परीक्षा दिलाने के लिए मिर्जापुर आए थे। उसे सेंटर पर छोड़कर गंगा स्नान करने गए और ये हादसा हो गया।
भदोही जिले के पनईपुर निवासी उमेश (23) पुत्र राजेंद्र मौर्य और अग्नेय उर्फ आकाश (22) पुत्र अवधेश पाल अपने एक मित्र को परीक्षा दिलवाने के लिए महाराजगंज-बनवारीपुर स्थित आद्या प्रसाद शुक्ल इंटर कॉलेज आए थे। नितिन इंटर में कला की परीक्षा दे रहा था। उसे सेंटर पर छोड़कर उमेश और आकाश बाइक से कछवां के जगतानंद स्थित परमहंस आश्रम दर्शन करने पहुंचे।
यहां दर्शन-पूजन के बाद वो,बरैनी भटौली पुल के नीचे गंगा स्नान करने लगे।दोनों नहाते समय एक दूसरे का वीडियो बनाने के साथ-साथ सेल्फी ले रहे थे। इस दौरान आकाश गहरे पानी में जाकर डूबने लगा,उसे बचानेकीकोशिश में उमेश भी डूबने लगा। मौके पर मौजूद बरैनी गांव के मछुआरों ने दोनों को डूबते देख गंगा मेंछलांग लगाई। उमेश मौर्या को तो बचा लिया लेकिन आकाश पाल का कुछ भी पता नहीं चला। सूचना पर कछवां थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
थानाध्यक्ष राम स्वरूप वर्मा ने तीन गोताखोरों की मदद सेखोज बीन कराई लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका। पुलिस टीम ने एसडीआरएफ टीम को बुलाकर डूबे युवक की खोजबीन में जुटी है।
आकाश पाल बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र है। देवनाथपुर गांव के पूर्व प्रधान अवधेश पाल के तीन बेटों में सबसे बड़ा है। सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा ने कहा कि स्नान करते समय आकाश पाल डूब गया। उमेश को बचा लिया गया है। एसडीआरएफ की टीम डूबे युवक की तलाश में जुटी है।