स्वास्थ्य और फिटनेस न्यूज
वाराणसी : विश्व क्षय रोग दिवस की तैयारियां,सेंट्रल व स्टेट टेक्निकल सपोर्ट टीम ने किया निरीक्षण, बुधवार को मनाया जाएगा निक्षय दिवस,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।विश्व क्षय रोग दिवस (24 मार्च) की तैयारियां स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है।
आज मंगलवार को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत सेंट्रल व स्टेट टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (सीटीएसयू व एसटीएसयू) टीम ने जनपद में विश्व क्षय रोग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को निरीक्षण कर परखा।
टीम ने हर माह की 15 तारीख को मनाए जाने वाले एकीकृत निक्षय दिवस, सरकारी व निजी क्षेत्र में नोटिफिकेशन बढ़ाने, अधिक से अधिक निक्षय मित्रों को जोड़ते हुये सभी टीबी रोगियों को गोद लेने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी के नेतृत्व में उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अमित सिंह ने भ्रमण से पहले टीम के साथ प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान और विश्व क्षय रोग दिवस के कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की।
इसके बाद टीम ने सबसे पहले काशीविद्यापीठ ब्लॉक के कुरौता हेल्थ वेलनेस सेंटर तथा ग्राम पंचायत भवन का भ्रमण किया । वहाँ टीम ने टीबी की दवा हेल्थ वेलनेस सेंटर पर रखकर वितरण करने के लिए निर्देश दिया ।
वहीं, ग्राम पंचायत भवन पर समुदाय स्तर पर टीबी मरीजों को बेहतर उपचार प्रदान कराने के लिए कहा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंड़ुआडीह में भ्रमण के दौरान चिकित्साधिकारियों को टीबी के लिए प्रशिक्षित करने के लिए सुझाव दिया। इसके साथ ही टीबी मरीजों को गोद लेने के लिए जन प्रतिनिधियों को प्रेरित भी किया ।
इसके अलावा दुर्गाकुंड के भेलूपुर क्षेत्र में निजी चिकित्सकों के क्लीनिक का भ्रमण भी टीम ने किया। टीम ने मरीजों को टीबी की दवा निःशुल्क उपलब्ध कराने और सुनिश्चित कर सभी मरीजों को सूचीबद्ध करने के लिए कहा।
इसके साथ ही निजी क्षेत्र के टीबी रोगियों की एचआईवी, डायबिटीज़, सीबी नाट, ट्रू नाट जांच को नि:शुल्क करने के लिए सभी निजी चिकित्सकों, पैथालोजी लैब, नर्सिंग होम, क्लीनिक को सरकारी क्षेत्र के चिकित्सा इकाइयों, लैब से लिंक करने के लिए भी कहा।
टीम का नेतृत्व एनटीईपी के जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) संजय चौधरी ने किया, टीम में सीटीएसयू से शशांक, एसटीएसयू से भारत सेठी, शैलेंद्र उपाध्याय, एचएलएफ़पीपीटी के डिस्ट्रिक्ट लीड, एसटीएस अभिषेक प्रताप सिंह, डीपीपीएमसी नमन गुप्ता शामिल रहे ।
बुधवार को मनेगा एकीकृत निक्षय दिवस,,,,,,,
जनपद में बुधवार को एकीकृत निक्षय दिवस समस्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला चिकित्सालय में मनाया जाएगा। इसमें वाह्य मरीज विभाग (ओपीडी) में आने वाले मरीजों के 10 प्रतिशत मरीजों की बलगम की जांच की जाएगी । इसके साथ ही क्षय रोगियों को जाँच व इलाज की सुविधा के साथ ही पोषण पोटली वितरित की जाएगी ।