Headlines
Loading...
बहराइच, भंडाफोड़ : जिला अस्पताल के पीएम जनऔषधि केंद्र में बाहरी दवाएं बेचते पकड़े गए,,,।

बहराइच, भंडाफोड़ : जिला अस्पताल के पीएम जनऔषधि केंद्र में बाहरी दवाएं बेचते पकड़े गए,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो, बहराइच)।  जिला अस्पताल के प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में जेनरिक के नाम पर बाहरी दवाओं के खेल का शुक्रवार को भंडाफोड़ हुआ है। मरीजों को अनाधिकृत दवाएं बेचते हुए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर संजय खत्री ने औषधि केंद्र कर्मियों को रंगेहाथ पकड़ा है। 

Published from Blogger Prime Android App

भारी मात्रा में अनाधिकृत दवाओं की खेप भी बरामद की गई है। मरीजों के साथ हो रहे धोखाधड़ी के इस खेल के खुलासे पर प्रिंसिलप ने पीएम जन औषधि के लाइसेंस अथारिटी को रिपोर्ट भेजकर तत्काल लाइसेंस रद करने की संस्तुति भी कर दी है।


Published from Blogger Prime Android App

जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। इन केंद्रों के संचालन का मुख्य उद्देश्य गरीब मरीजों को बाजार दर से 60 से 70 फीसदी कम दामों पर जेनरिक दवाएं मुहैय्या कराना रहा है, लेकिन अस्पताल के केंद्र पर जेनरिक के नाम पर संचालक बाहरी मेडिकल स्टोरों की महंगीदवाएं बेच रहे हैं,मरीजों की ओर से किए गए शिकायतों को संज्ञान लेकर प्रिंसिपल ने केंद्र पर औचक छापेमारी की,तो वहा अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गए। सामने काउंटर खाली रहे, लेकिन अंदर जेनरिक के नाम पर निजी औषधियां भरी रहीं। कई मरीजों को पर्चे पर लिखी दवाएं न देकर मनमाने तरीके से बाहर की दवाएं बेचते हुए प्रिंसिपल ने रंगेहाथ पकड़ लिया। 

Published from Blogger Prime Android App

काउंटर पर बैठे कर्मियों को तुरंत फटकार लगाई,बिक्री को तत्काल रोक दी गई। जेनरिक के नाम पर बाहरी दवाओं के खेल के खुलासे पर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने शासन व अथॉरिटी को रिपोर्ट भेजकर संचालक की ओर से मरीजों से की जा रही लूट पर लाइसेंस रद करने की सिफारिश की है।

वापस करने पर करते हैं मारपीट,,

मीडिया की जानकारी केअनुसार पीएम जन औषधि केंद्र से दवाएं खरीदने पर मरीज चिकित्सकों के पास पुष्टि के लिए ले जाते हैं। लेकिन डॉक्टर के वह दवा मना करने पर मरीजों द्वारा जेनरिक दवा न होने पर लौटने गए,पवन, राधेश्याम, विवेक कुमार, और राम कुमार यादव को कर्मचारियों ने मना कर दिया। उक्त लोगों द्वारा दवा वापस न करने की वजह पूछने पर उक्त केंद्र संचालक और कर्मचारी मारपीट पर आ गए। प्रिंसिपल ने बताया कि दवाएं सही नहीं होंगी तो वापस करना अनिवार्य है।

दवाओं की भी नहीं दिए सूची,,,,,,,

मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर संजय खत्री ने अस्पताल के भवन में संचालित हो रहे पीएम जनऔषधि संचालक से शासन की ओर से अनुमन्य दवाओं की सूची मांगी थी। लेकिन संचालक की ओर से उन्हें उपलब्ध नहीं कराया गया। इस पर उन्होंने औचक छापेमारी कर व्यवस्था को परखा तो संचालक का मरीजों को बाहरी दवा बेचने का खेल उजागर हुआ है।

पीएम जनऔषधि केंद्र का निरीक्षण किया गया। बाहरी दवाएं बेचते हुए पकड़ा गया है। यहां दवाएं भी बाहरी मिली है। लाइसेंस रद करने के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।

डॉ. संजय खत्री, प्रिंसिपल,मेडिकल कॉलेज, बहराइच।