यूपी एक्सीडेंट न्यूज़
बड़ी खबर::ट्रेन हुआ एक्सीडेंट : यूपी के सुल्तानपुर में टकराई मालगाड़ियां, लखनऊ-प्रयागराज रेलवे ट्रैक बाधित,,,।

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ, ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से एक बड़ी खबर आ रही है की गुरुवार सुबह सुल्तानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास दो माल गाड़ियां के जोरदार टक्कर आमने सामने से हो गई।

हालांकि इस आमने सामने टक्कर में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है।स्थानीय सूत्रों के मुताबिक टक्कर इतनी जोर से हुई थी कि 1 मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में चालक घायल हो गया।
हादसे से रेल यातायात बाधित,,,,,
