नई दिल्लीन्यूज़
भंडाफोड़ : 'मास्टर की' की मदद से बाइक और स्कूटी चुराने वाले बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
'मास्टर की' की सहायता से बाइक और स्कूटी को चालू कर चुराने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दो मोटरसाइकिल और तीन स्कूटी बरामद की है।
एजेंसी डेस्क : (ब्यूरो,नई दिल्ली)। पूर्वी दिल्ली के एएटीएस की टीम ने इलाके में बाइक चोरी की वारदातों में सक्रिय दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग इलाके से चुराई गई दो मोटरसाइकिल, तीन स्कूटी के साथ ही एक 'मास्टर की' भी बरामद हुई है, जिसका इस्तेमाल कर आरोपी बाइक और स्कूटी को स्टार्ट कर चुरा लिया करते थे।
डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एएटीएस में तैनात एसआई मनोज सोलंकी, एएसआई अरविंद, एएसआई ताजिब हैदर, एचसी सुनील तेवतिया, एचसी सुनील ढाका और कांस्टेबल अंकित का गठन किया गया था, जिसने जिला के सक्रिय ऑटो लिफ्टर्स के बारे में जानकारी विकसित करने के लिए लगातार काम किया, टीम ने गुप्त मुखबिरों को मैदान में उतारा तकनीकी सहायता ली और पूरे अपराध संभावित क्षेत्र के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
पुलिस को मिली थी सूचना,,,,,,,
पुलिस को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र में दोपहिया चोरी के मामलों में शामिल बलजीत सिंह नामक ऑटोलिफ्टर अपने सहयोगी के साथ चांद सिनेमा रेड लाइट से डीटीसी बस टर्मिनल कल्याणपुरी की ओर स्कूटी चोरी करने आ रहा है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर केपी राणा की देख रेख में कल्याणपुरी पुलिस स्टेशन रोड पर जाल बिछाया गया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों की निशानदेही पर दो और स्कूटी और दो बाइक बरामद,,,,,,,
गिरफ्तार बदमाशों के स्कूटी की जांच की गई तो वह पांडव नगर इलाके से चोरी की हुई निकली। इसके अलावा कब्जे से एक मास्टर की भी बरामद की गई है, जिससे वह कोई भी मोटरसाइकिल या स्कूटी को आसानी से स्टार्ट कर उसे चुरा लिया करते थे।