दिल्ली न्यूज़
BSF का असिस्टेंट कमांडेंट ,नौकरी से रिजाइन कर दिल्ली पुलिस में बना हवलदार,जाने क्यों?

एजेंसी डेस्क : (नई दिल्ली,ब्यूरो)।दिल्ली पुलिस में हवलदार के पद पर कार्यरत पुलिसकर्मी ने ऊंचा पद हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत की। उसका चयन बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर हो गया। खुशी- खुशी वह दिल्ली पुलिस से इस्तीफा देकर बीएसएफ का कमांडेंट बनने पहुंच गया, लेकिन ट्रेनिंग के दौरान ही बीएसएफ अधिकारी बनने से उसका मोहभंग हो गया।इसके बाद उसने दिल्ली पुलिस का हवलदार बने रहना ही ठीक समझा और वह दिल्ली पुलिस में वापस लौट आया।

जानकारी के अनुसार, अभिषेक का चयन वर्ष 2015 में दिल्ली पुलिस के हवलदार के रूप में हुआ था। वह फिलहाल दिल्ली पुलिस अकादमी में कार्यरत था। इस दौरान उसने प्रतियोगी परीक्षा दी थी, जिसके माध्यम से उसका चयन बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर हो गया। यहां पर उसका पे मैट्रिक्स लेवल 10 (56100 से 170500) था जिसके साथ अन्य भत्ते वेतन में मिलने थे।
अफसर बनने का ख्वाब लिए उसने दिल्ली पुलिस के हवलदार पद से इस्तीफा दे दिया। 22 सितंबर 2022 को दिल्ली पुलिस ने उसका इस्तीफा मंजूर कर लिया, लेकिन नियमों के तहत 2 साल की अवधि के लिए उसकी सीट को खाली रखा गया।
