Headlines
Loading...
Budget 2023-24: वाराणसी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बजट पेश होते ही बोल दी बड़ी बात,,,।

Budget 2023-24: वाराणसी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बजट पेश होते ही बोल दी बड़ी बात,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी दौरे पर हैं। डिप्टी सीएम करीब बारह बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से शहर के लिए रवाना हुए। 

Published from Blogger Prime Android App

आज पेश हुए आम बजट पर उपमुख्यमंत्री ने अपनी बात रखी।बोले- पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में आकर बजट के बारे में बात करना मेरे लिए गर्व की बात है। बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया है। आम जनता हो, किसान हो, युवा और महिला हर वर्ग के लिए ये बजट कल्याणकारी है। ये बजट भारत को विश्व में अग्रसर बनाने की ओर है। 

बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने बुधवार को लोकसभा में साल 2023-24 का बजट पेश किया। इसमें मध्यम वर्ग, किसानों और गरीबों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की गईं हैं। वित्त मंत्री ने कई बड़े एलान किए। जिसमें टैक्स कटौती समेत महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सौगात दी गई। 

वित्तमंत्री ने एलान किया कि अब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। पहले ये सीमा 5 लाख रूपये तक की थी।अभी सालाना पांच लाख तक की आय पर लोग कोई आय टैक्स नहीं देते। इस स्तर को न्यू टैक्स रिज़ीम में सात लाख करने का प्रस्ताव रखा गया है। साल 2020 में पर्सनल टैक्स रिज़ीम में छह दरें जो दी गई थीं, इसे घटा कर पांच स्तर तक किया जाएगा।