Headlines
Loading...
Budget 2023: सिगरेट की कीमत बढ़ेगी, मोबाइल और टीवी की कम होंगी, जानें बजट में क्या महंगा-क्या सस्ता,,,।

Budget 2023: सिगरेट की कीमत बढ़ेगी, मोबाइल और टीवी की कम होंगी, जानें बजट में क्या महंगा-क्या सस्ता,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को मोदी सरकार का नौवां बजट पेशकिया गया। 

Published from Blogger Prime Android App

इसमें उन्होंने कई बड़ी योजनाओं का एलान किया, वहीं कई तरह के पुराने शुल्कों को हटाने का भी एलान किया।एलान के मुताबिक, अब सरकार सिगरेटपरआकास्मि कता शुल्क को बढ़ाएगी।इसे फिलहाल 16 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि प्रयोगशालाओं में निर्मित हीरों को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुल्क में छूट दी जाएगी, जिससे इनकी कीमतों में भी गिरावट आएगी।

क्या हुआ महंगा?,,,,,,,

,,,,,,,,,,,,,,,,,,ये हुआ महंगा,,,,,,,,,,,,,,,

सोना महंगा,,,

हीरा महंगा,,,

प्लेटिनम महंगा,,,

शराब महंगा,,,

सिगरेट महंगा,,,

विदेशी खिलौने महंगा,,,

सिगरेट पर आकास्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया,,,

ब्लेंडेड सीएनजी पर जीएसटी हटेगा, कीमतों में आएगी कमी,,,

कंपाउंडेड रबड़ पर बेसिक इंपोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी की गई। महंगा होगा,,,

सोने के बार से बने आभूषणों पर कस्टम ड्यूटी में इजाफा,,,,,,

किचन में इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रॉनिक चिमनी पर कस्टम ड्यूटी 7.5% से बढ़ाकर 15% की गई।

Published from Blogger Prime Android App

क्या हुआ सस्ता?,,,,,,,

,,,,,,,,,,,,,,,,,ये हुआ सस्ता,,,,,,,,,,,,,,,,

LED टीवी सस्ता,,,

मोबाइल कैमरा लेंस सस्ता,,,

साइकिल सस्ता,,,

मोबाइल फोन सस्ता,,,

कपड़ा सस्ता,,,

इलेक्ट्रिक गाड़ियां सस्ता,,,

लिथियम सेल्स सस्ता,,,

हीरे के गहने सस्ता,,,

प्रयोगशालाओं में निर्मित हीरों को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुल्क में छूट।

मोबाइल पुर्जों और कैमरा लेंसों के आयात शुल्क में छूट का प्रावधान। हरित मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए आयात सीमा शुल्क में छूट।