Dulha Dulhan Viral Video: शादी में माला की रस्म बहुत शुभ होती है। दूल्हा-दुल्हन इसका काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस दौरान कपल शादी में सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेता है। हालांकि, दुल्हन दूल्हे के पास पहुंचे कि इससे पहले एक खूबसूरत माहौल बन गया। बता दें कि एक बार फिर से एक कपल का वेडिंग डांस सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत रहा है।
दुल्हन दूल्हे के लिए करती है डांस
इस वीडियो में दुल्हन अपने खूबसूरत एंट्री डांस से दूल्हे को इंप्रेस कर रही है। वह अपनी ब्राइड्समेड के साथ ‘सैंया सुपरस्टार’ पर डांस करती हैं। परफॉर्मेंस के दौरान दूल्हे के साथ-साथ सभी लोग तालियां बजाने लगे। दुल्हन दूल्हे को इंप्रेस करने की कोशिश करती है और उसके जबरदस्त डांस से हर कोई हैरान हो जाता है। नेटिजेन्स दूल्हे के लिए इस खूबसूरत दुल्हन के प्रयास को पसंद कर रहे हैं।
दुल्हन के डांस का वीडियो डांस Weddingcviciee ने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कमेंट बॉक्स में लोग दुल्हन की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं।