Headlines
Loading...
वाराणसी पहुंचीं अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री Hillary Clinton, 3 दिन शहर में रहेंगी व इन जगहों पर करेंगी भ्रमण,,,।

वाराणसी पहुंचीं अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री Hillary Clinton, 3 दिन शहर में रहेंगी व इन जगहों पर करेंगी भ्रमण,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री Hillary Clinton गुरुवार दोपहर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचीं। हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी निदेशक आर्यमा सान्याल ने की।

Published from Blogger Prime Android App

इसके बाद वह कार से वाराणसी शहर के लिए रवाना हो गईं। अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री तीन दिन वाराणसी में रहेंगी और कई जगहों पर भ्रमण भी करने जाएंगी। तीन दिन वाराणसी में भ्रमण करने के बाद 11 फरवरी को वह वापस लौटे जाएंगी।

गंगा आरती देखने क्रूज से जाएंगी,,,,,,,

अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को नदेसर स्‍थित एक होटल में ठहरेंगी उसके बाद सायंकाल वहां से प्रस्‍थान करने के बाद नमो घाट पहुंचेंगी। नमो घाट पर भ्रमण करने के बाद क्रूज पर सवार होकर वे गंगा आरती देखने जाएंगी। वहां से वापस आने के बाद रात्रि में वाराणसी में गंगा किनारे एक स्‍थित एक पैलेश में डिनर करने के बाद होटल में लौट जाएंगी।

सारनाथ और रामनगर किला भी देखने जाएंगी,,,,,,,

यह भी बताया कि अगले दिन श्री काशी विश्वनाथ धाम और सारनाथ तथा रामनगर किला और अन्य स्थानों पर भ्रमण करने के लिए भी उनके जाने का कार्यक्रम है। 3 दिन धरने के दौरान हिलेरी क्लिंटन काशी की परंपरा और संस्कृति के बारे में जानकारी हासिल करेंगी। उसके बाद 11 फरवरी को शहर से लौटकर वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगी और अपने गंतव्य के लिए रवाना कर जाएंगी।