Headlines
Loading...
IND vs AUS::नागपुर टेस्ट में जडेजा-अश्विन की घातक गेंदबाजी, पहली पारी में 177 रन सिमटी कंगारू टीम, इंडिया ने बनाए77/1विकेट,,,।

IND vs AUS::नागपुर टेस्ट में जडेजा-अश्विन की घातक गेंदबाजी, पहली पारी में 177 रन सिमटी कंगारू टीम, इंडिया ने बनाए77/1विकेट,,,।


Published from Blogger Prime Android App

India vs Australia 1st Test: नागपुर में खेले जा रहे पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में 177 रनों पर सिमट गई है।

Published from Blogger Prime Android App

मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 49 रन बनाए वहीं लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करते ही रवींद्र जडेजा ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में तहलका मचा दिया। उन्होंने 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, को 1-1 सफलता मिली।

ऑस्ट्रेलियाई पारी में एक के बाद एक बल्लेबाज चलते बने,,,,,,,

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही है। स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर महज 1 रन बनाकर आउट हुए, उसके ठीक बाद दूसरे ओपनर उस्मान ख्वाजा भी 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। मार्नस लाबुशेन स्टीव स्मिथ ने पारी को संभालते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की। लेकिन जडेजा के खतरनाक गेंदबाजी के सामने ये जोड़ी टिक नहीं पाई। जडेजा ने लगातार दो विकेट भारत को दिलाई। पहले उन्होंने लाबुशेन को अपने जाल में फंसाते हुए केएल भरत के हाथों स्टंप आउट करवाया। लाबुशेन 8 चौकों की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मैट रैनशॉ भी जडेजा का शिकार बने। वे बिना खाता खोले जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। जडेजा ने अपना तीसरा शिकार कंगारू टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को बनाया। स्मिथ 107 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 7 चौके लगाए इसके बाद एलेक्स कैरी कप्तान पैट कमिंस को अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। फिर देखते ही देखते कंगारू टीम 177 रनों पर सिमट गई। जडेजा ने 5 अश्विन ने 3 विकेट चटकाए, वहीं मोहम्मद शमी सिराज को 1-1 सफलता मिली। 

Published from Blogger Prime Android App

Published from Blogger Prime Android App

भारत की तरफ से पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा केएल राहुल ने की, कप्तान रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा किया और आज पहले दिन का खेल खत्म होने के आठ गेंद पहले केएल राहुल आउट होकर चलते बने। नाइट वॉचमैन के रूप में आरसी रोहित शर्मा के साथ क्रीज पर जमे है। 

भारत ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से पूरे 100 रन पीछे है, आज दिन का खेल समाप्त होने तक 77 रन पर 1 विकेट भारत ने बनाया।