Headlines
Loading...
IND vs AUS 2nd Test Day 2 Live Score: दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट गंवा कर बनाई 62 रनों की बढ़त,, भारत 262 रन,,,।

IND vs AUS 2nd Test Day 2 Live Score: दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट गंवा कर बनाई 62 रनों की बढ़त,, भारत 262 रन,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी खेल डेस्क :: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चारमुकाबलों की टेस्ट सीरीज का दूसरे मैच का मुकाबला दिल्ली के अरुणजेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर 263 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 262 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक रन की बढ़त मिली है। क्रिकेट की सभी खबरों को पढ़ने के लिए "केसरी न्यूज़ 24 नेटवर्क" के साथ जुड़े रहें।

Published from Blogger Prime Android App

LIVE UPDATE,,,,,,,

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दूसरी पारी- 61/1 (12 Over)

मार्नस लाबुशाने- 16 नॉटआउट*

ट्रेविस हेड- 39 नॉटआउट*

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट- उस्मान ख्वाजा-6: 23 रन के स्कोर पर दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, उस्मान ख्वाजा को 6 रन के निजी स्कोर पर जडेजा ने अय्यर के हाथों कैच कराया।

भारत का स्कोर- 262 (83.3 Over)

भारत का दसवां विकेट- मोहम्मद शमी-2: ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज कुह्नमन ने मोहम्मद शमी को क्लीन बोल्ड कर भारतीय पारी खत्म की। शमी ने अपनी पारी में 2 रन बनाए। वहीं मोहम्मद सिराज नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के पास अब 1 रन की बढ़त है। लेकिन भारत ऑस्ट्रेलिया को तीसरे दिन कम स्कोर पर आल-आउट करने के बारे में सोचेगा। क्योंकि आखिरी पारी में भारत के लिए रनों का पीछा करना यहां उतना आसान नहीं होगा।

भारत का नौवां विकेट-अक्षर पटेल-74: 259 रन पर भारत का नौवां विकेट गिरा है। अक्षर पटेल 115 गेंद में 74 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।

भारत का आठवां विकेट- अश्विन-37: 253 रन के स्कोर पर भारत का आठवां विकेट गिरा है। पैट कमिंस ने नई गेंद के साथ अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के बीच 114 रन की साझेदारी तोड़ दी है।

भारत का सातवां विकेट- केएस भरत-6: भारत ने 139 के स्कोर पर अपना सातवां विकेट गंवाया, भरत मात्र 6 रन बनाकर नाथन लियोन के पांचवे शिकार बने

भारत का छठा विकेट- विराट कोहली-44: 135 रन के स्कोर पर भारत को विराट कोहली के रूप में छटा झटका लगा। विराट कोहली एक करीबी मामले में एलबीडब्ल्यू आउट हुए।

भारत का पांचवा विकेट- रवीन्द्र जडेजा-25: टॉड मर्फी ने भारत को पांचवा झटका दिया, रवीन्द्र जडेजा 25 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा के बीच अच्छी पार्टनरशिप चल रही थी और अब भारत फिर से बैकफूट पर आ गया है।

सेशन- दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल स्कोर को ज्यादा आगे तक नहीं बढ़ा पाए। 46 रन पर केएल राहुल के रूप में भारत को पहला झटका लगा। जिसके बाद 53 रन के कुल स्कोर पर रोहित शर्मा को नाथन लियोन ने बोल्ड कर पवेलियन भेजा। इसके बाद क्रीज पर पुजारा का साथ देने विराट कोहली आए, लेकिन अपना 100वां टेस्ट खेल रहे पुजारा भी नाथन लियोन की फिरकी से बच नहीं सके और बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू आउट हुए। श्रेयस अय्यर जो कि इस टेस्ट से वापसी कर रहे थे भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और लियोन ने उन्हें अपना चौथा शिकार बनाया। नाथन लियोन ने भारत के चारों विकेट हासिल किए। वहीं विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं और भारत अभी भी 175 रनों से पीछे है।

भारत का चौथा विकेट- श्रेयस अय्यर-4: नाथन लियोन ने श्रेयस अय्यर के रूप में अपना चौथा विकेट हासिल किया, अय्यर मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए।

भारत का तीसरा विकेट- चेतेश्वर पुजारा-0: भारतीय टीम को नाथन लियोन ने लगातार बड़े झटके देकर दबाव में डाल दिया है। चेतेश्वर पुजारा उनकी गेंद पर बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन लौटे।

भारत का दूसरा विकेट- रोहित शर्मा -32: भारतीय टीम को 19वें ओवर में ल्योन ने दूसरा झटका दिया। रोहित शर्मा 32 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर चकमा खा गए और गेंद सीधी स्टंप्स में जा घुसी।

भारत का पहला विकेट-केएल राहुल-17: भारतीय टीम को पहला झटका केएल राहुल के रूप में गिरा, इस दौरान राहुल 17 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर आउट हो गए।

9: 58 AM IST: 15वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना दूसरा रिव्यू भी गंवा दिया। बता दें कि कमिंस ने ओवर की पांचवीं गेंद पर केएल राहुल के आउट की अपील की। थर्ड अंपायर ने रिव्य लेने के बाद भारतीय टीम के पक्ष में फैसला सुनाया। इस ओवर में कुल 2 रन ही बन पाए।

रोहित-राहुल की दमदार शुरुआत

दूसरे दिन के खेल में भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे है। 12वें ओवर के बाद भारत का स्कोर 28/0 रहा।12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा डायरेक्ट हिट के साथ आउट हो सकते है, लेकिन वह बाल-बाल बचे। ऐसे में इस मैच में रोहित और राहुल से भारत को ेक मजबूत स्थिति में पहुंचानी की उम्मीद की जा रही है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन,,,,,,,

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन।

ये मैच जीतते ही भारत रच देगा इतिहास,,,,,,,

भारतीय क्रिकेट टीम अगर दिल्ली में खेले जाने वाला दूसरा टेस्ट में जीत दर्ज करती है तो फिर वह इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में नंबर वन टीम बन जाएगी। गौरतलब है कि मौजूदा समय में भारतीय टीम वनडे और टी20 इंटरनेशनल में दुनिया की नंबर-1 टीम है। लेकिन टेस्ट रैंकिंग में इस समय टीम इंडिया का स्थान ऑस्ट्रेलिया से नीचे दूसरे नंबर पर है।