Headlines
Loading...
IND vs AUS 3rd Test: कप्तान पैट कमिंस इंदौर टेस्ट से बाहर,स्टीव स्मिथ संभालेंगे टीम की कमान,, और कौन से प्लेयर स्वदेश लौटेंगे, देखें डिटेल,,,।

IND vs AUS 3rd Test: कप्तान पैट कमिंस इंदौर टेस्ट से बाहर,स्टीव स्मिथ संभालेंगे टीम की कमान,, और कौन से प्लेयर स्वदेश लौटेंगे, देखें डिटेल,,,।



Published from Blogger Prime Android App

::::(एजेंसी क्रिकेट न्यूज डेस्क):::  भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया टीम का अब तक का सफ़र बेहद ख़राब रहा है। क्योंकि मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में (भारत के खिलाफ) हार का सामना और स्वाद चखा चुका है। 

Published from Blogger Prime Android App

वहीं अब तीसरा मैच दोनों टीमों के बीच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस बाहर हो गए हैं। अब कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ संभालेंगे टीम की कमान।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस के परिवार में किसी सदस्य के बीमार होने की वजह से देश वापस लौट गए हैं। अब उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ को तीसरे टेस्ट में कप्तानी का जिम्मा सौंपा जाएगा।

Published from Blogger Prime Android App

डेविड वॉर्नर भी हुए बाहर,,,,,,,

गौरतलब है कि दिल्ली टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर भी अब चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह अपनी कोहनी में लगी चोट से रिकवर करने के लिए वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। 

ऐसे में कंगारू टीम के लिए इंदौर टेस्ट मैच से पहले यह बड़ी मुश्किल सामने आ गई है कि वह किस बल्लेबाज को उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी देने का फैसला करेंगे।

IND vs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट से बाहर हुए कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ संभालेंगे टीम की कमान,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

कौन कौन घर लौट रहे हैं ?

पैट कमिंस (पारिवारिक चिकित्सा आपात स्थिति)

डेविड वॉर्नर (कोहनी की चोट)

एश्टन अगर (टीम से बाहर)

जोश हेज़लवुड (अकिलिस चोट)

टॉड मर्फी (साइड स्ट्रेन)

मिचेल स्वेपसन (पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में)

लांस मॉरिस

मैथ्यू रेनशॉ