::::::: एजेंसी खेल डेस्क :::::::
IND vs AUS 2023 : भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से शुरू हो रहा है। टीम इंडिया पहले मुकाबले को जीतकर अपने आत्मविश्वास को सांतवे आसमान पर ले जा चुकी है।
दूसरा मुकाबला दिल्ली केफिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला जाना है। इस मैदान की बात करें तो भारत के लिए ये मैदान हमेशा से लकी रहा है, यहां कि पिच भारत के गेंदबाजों को हमेशा से रास आई है।
देखने वाली बात है कि कैसे ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के जाल को तोड़ पाती है। पहले मैच की बात करें तो पिच को लेकर खूब हो हल्ला रहा हालांकि भारत की बल्लेबाजी ने ये भी दिखा दिया कि,संयम केसाथबल्लेबाजी की जाए तो काम बन सकता है। आपको बताते हैं कि दिल्ली की पिच का पांचों दिन क्या हाल रह सकता है
ऐसी रहेगी दिल्ली की पिच,,,,,,,
दिल्ली की बात करें तो पिच हमेशा सा स्पिनर को मदद करने वाली होती है, हालांकि शुरू के 2 दिन तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है लेकिन जैसे-जैसे पिच पर आगे खेल जाता रहेगा तो दरार आएंगी, दरार कहीं ना कहीं स्पिनर के लिए मददगार रहेंगी। ऐसे में चौथे पांचवें दिन बल्लेबाजी करना मुश्किल हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया के लिए दिल्ली की किला भेदना आसान नहीं रहने वाला, ऐसे में कहा जा सकता है कि भारत इस मुकाबले को जीतने जा रही है।
मैच डिटेल्स :
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - दूसरा टेस्ट
दिनांक समय: फरवरी 17-21, सुबह 9:30 बजे
स्थान: दिल्ली
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स
भारत की टीम :
रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (wk), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, इशान किशन, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलिया की टीम :
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड, ट्रैविस हेड, मिचेल स्वेपसन, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, कैमरन ग्रीन, लांस मॉरिस।