Headlines
Loading...
Ind vs NZ, 3rd T20I: शुभमन गिल ने बनाए 126 रन नाबाद भारत ने बनाया 4 विकेट पर 234 रन,, न्यूजीलैंड 66 रन पर ऑल आउट भारत ने 168 रन से मैच और सीरीज 2/1से जीता,,,।

Ind vs NZ, 3rd T20I: शुभमन गिल ने बनाए 126 रन नाबाद भारत ने बनाया 4 विकेट पर 234 रन,, न्यूजीलैंड 66 रन पर ऑल आउट भारत ने 168 रन से मैच और सीरीज 2/1से जीता,,,।



Published from Blogger Prime Android App

India vs New Zealand 3rd T20 Live Cricket Score Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टी20 सीरीज का आज निर्णायक मुकाबला है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

Published from Blogger Prime Android App

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे टी20 श्रृंखला के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टी20 करियर का पहला शतक लगाया है। इस शतक के साथ ही वह भारत की तरफ से क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में शतक जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।

Published from Blogger Prime Android App

इससे पहले यह कारनामा सिर्फ सुरेश रैना, रोहित शर्मा, के.एल. राहुल और विराट कोहली ने किया है। गिल ने 54 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। और 63 गेंदों में 126 रन नाबाद बना कर लौटे जिसमें 7 छक्के और 12 चौके शामिल थे। 

Published from Blogger Prime Android App

भारत ने अपने कोटे के 20 ओवर में 4 विकेट पर 234 रन बनाए इस प्रकार न्यूजीलैंड को मैच और श्रृंखला जीतने के लिए 235 रन बनाने हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

Published from Blogger Prime Android App

न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत फिन एलन और कानवे ने शुरू की। भारत की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत कप्तान हार्दिक पांड्या ने किया। और पहले ही ओवर में सूर्यकुमार ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर फिन एलेन को 3 रन पर आउट कर दिया। न्यूजीलैंड का पहला विकेट 4 रन पर गिरा। 

भारत की तरफ से दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहे, अर्शदीप सिंह ने पहली गेंद पर कानवे को 1 रन पर हार्दिक पांड्या के हाथो कैच आउट करवा दिया, और दूसरा विकेट 5 रन पर गिरा। अर्शदीप सिंह के पहले ही ओवर में पांचवी गेंद पर ईशान किशन ने चैंपमैन को कैच लेकर आउट कर दिया और इस प्रकार न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट 5 रन पर गिरा। और अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट लिए।

न्यूजीलैंड की पारी का तीसरा ओवर हार्दिक पांड्या ने किया और चौथी गेंद पर ही सूर्यकुमार यादव के हाथों ग्लेन फिलिप की बत्ती गुल करा दी और फिलिप शून्य पर आउट होकर न्यूजीलैंड के चौथे विकेट के रूप में चलते बने। मिचेल का साथ देने के लिए एम.ब्रेसबेल आए। 

अब पारी का चौथा ओवर अर्शदीप सिंह ने फेंका और इस ओवर में 8 रन बने, इस प्रकार न्यूजीलैंड का स्कोर 4 ओवर में चार विकेट पर 21 रन रहा।

न्यूजीलैंड की पारी में पांचवा ओवर इमरान मलिक लेकर आए और दूसरी ही गेंद पर ए. ब्रेसबेल को 8 रन को क्लीन बोल्ड कर दिया इस प्रकार न्यूजीलैंड ने अपना पांचवा विकेट 21रनों पर खोया। 

और पावरप्ले काआखिरी ओवर  अर्शदीप सिंह लेकर आए और ओवर के चौथी गेंद पर विकेट के पीछे अंपायर में कैच आउट दे दिया था, लेकिन सेंटनर ने DRS ले लिया और थर्ड अंपायर ने N.O.दे दिया,और इस प्रकार NZ ने पावरप्ले में 5 विकेट पर 30 रन बनाए। 

Published from Blogger Prime Android App

न्यूजीलैंड की पारी के 9वे ओवर में मिचेल सेंटनर 13 गेंदों पर 13 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव को बाऊड़ी लाइन पर कैच थमा कर चलते बने, शिवम माही का यह पहला विकेट था। और अगली दो गेंदों के बाद ही शिवम माही ने अपना दूसरा विकेट इसी ओवर में 53 रन के स्कोर पर 7वे विकेट के रूप में राहुल त्रिपाठी को कैच लपकवा कर किया। 

पारी के 10 ओवर में उमरान मलिक ने अपनी चौथी गेद पर लाकी फॉरगुशन को आठवें विकेट के रूप में आउट किया। न्यूजीलैंड का स्कोर 54 रन पर आठ विकेट रहा।

पारी का 11वां ओवर शिवममाही ने किया और इस ओवर में 1 छक्के सहित 9 रन बने, न्यूजीलैंड का स्कोर 65 रन पर 8 विकेट रहा।

पारी का 12वा ओवर लेकर अब हार्दिक पांड्या आए और अपने स्पेल के पांचवी गेंद पर टिकनर को 1 रन पर आउट कर 66/9  न्यूजीलैंड का स्कोर कर दिया। 

अब पारी का 13 वा ओवर लेकर उमरान मलिक आए और पहली गेंद पर शिवम माही ने कैच लपक लिया इस प्रकार न्यूजीलैंड का स्कोर सिर्फ 66 रन ऑल आउट का रहा। इस प्रकार भारतीय टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 168 रन से हराकर t20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया। 

Published from Blogger Prime Android App

Published from Blogger Prime Android App

Published from Blogger Prime Android App

और भारत में सीरीज ना हारने का रिकॉर्ड बरकरार रखा। मैंन ऑफ दी मैच,,, शुभ्मन गिल रहे।

Published from Blogger Prime Android App