Headlines
Loading...
यूपी,कासगंज : फेसबुक पर तमंचा के साथ पोस्ट की फोटो, देखकर बाग में पहुंची पुलिस, दृश्य देख रह गई हैरान, मिला जखीरा,,,।

यूपी,कासगंज : फेसबुक पर तमंचा के साथ पोस्ट की फोटो, देखकर बाग में पहुंची पुलिस, दृश्य देख रह गई हैरान, मिला जखीरा,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क::(गोरखपुर, ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से अवैध शस्त्र बना रहे आरोपियों तक पहुंची। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक बंदूक, तीन तमंचा, कारतूस, अधबने शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं

Published from Blogger Prime Android App

जहां पर फोटो खींची गई, उसी बाग में पहुंची पुलिस,,,,,,,

एसपी सौरभ दीक्षित ने मीडिया को बताया कि फेसबुक परबढ़ारी वैश्य निवासी अर्जुन ने फेसबुक पर तमंचा के साथ फोटो पोस्ट की थी।यह फोटो सदर कोतवाली के इंस्पेक्टर वीपी गिरी के संज्ञान में आई। उन्होंने इसकी जांच शुरू की। पुलिस लगातार युवक की शिनाख्त के प्रयास कर रही थी। 

जांच के क्रम में पुलिस उस आम के बाग तक पहुंची, जहां पर वह फोटो खींची गई थीयहां छापेमारी की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। यहां शस्त्र फैक्ट्री संचालित हो रही थी। यह बाग तस्वीर में दिख रहे युवक के गांव से कुछ दूरी पर हजारा नहर के रास्ते पर स्थित है। 

पकड़े गए आरोपी फैजान पर दर्ज हैं पांच मुकदमे,,,,,,,

बीती रात छापेमारी में पुलिस ने मौके से अर्जुन, निवासी बढ़ारी वैश्य एवं फैजान निवासीमोहल्ला मोहन गंदानाला को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक आरोपी राज उर्फ अर्जुन फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। 

इनके कब्जे से एक बंदूक 12 बोर, तीन तमंचा 315 बोर, कारतूस एवं 315 बोर के दो अधबने तमंचे, 12 तमंचों की नाल व उपकरण बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी फैजान पर पहले से पांच मुकदमे दर्ज हैं।