Headlines
Loading...
शुभमन गिल को LIVE मैच में इस खूबसूरत हसीना ने किया प्रपोज, शादी की तैयारी कर पहुंची थी स्टेडियम,,,।

शुभमन गिल को LIVE मैच में इस खूबसूरत हसीना ने किया प्रपोज, शादी की तैयारी कर पहुंची थी स्टेडियम,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी खेल डेस्क : पिछले कुछ समय में भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबको दीवाना बनाया हुआ है। 

Published from Blogger Prime Android App

टेस्ट और वनडे क्रिकेट मेंतहलका मचाने के बाद अब उनका बल्ला टी20 में भी जमकर गरजा। 1 फ़रवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में शतक ठोक उन्होंने दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को अपना मुरीद बना लिया है। इसी बीच तीसरा मुकाबले के दौरान एक रोमांचक पल देखने को मिला। जहां एक खूबसूरत हसीना ने गिल को लाइव मैच में शादी के लिए प्रपोज कर दिया। क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं।

शुभ्मन गिल को फैन ने किया शादी के लिए प्रपोज,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेल दर्शकों को एक बार फिर अपना दीवाना बना लिया है। उनकी नाबाद पारी देख हर कोई काफी खुश नजर आया। उन्होंने 63 गेंदों पर126 रनों की शानदार पारी खेली।

इसके बाद दर्शक उनके लिए जमकर चीयर करते हुए दिखे। इसी बीच एक फैन का रोमांटिक पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये फैन एक प्लेकार्ड थामे स्टैंड्स पर नजर आई। जिसपर लिखा था कि, "टिंडर, शुभमन से मैच करा दो।"वहीं, अब इस फैन की तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल पर तेजी से फैल रही है।

शुभ्मन गिल की धमाकेदार पारी ने टीम इंडिया को दिलाई ऐतिहासिक जीत,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गया तीसरा टी20 मुकाबला भारतीय टीम के लिए यादगार बन गया है। शुभमन गिल की तेज तर्रार शतकीय पारी के बदौलत भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन का लक्ष्य सौंपा। 

जवाब में हार्दिक पांड्या की चार विकेट गेंदबाजी और सूर्यकुमार यादव की फील्डिंग के सामने कोई भी कीवी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सका। जिसके चलते मेहमान टीम 12.1 ओवरों में महज 66 रनों पर ही सिमट गई।

Published from Blogger Prime Android App

परिणामस्वरूप, मेजबान टीम के हाथों 168 रन से ऐतिहासिक जीत लगी। टी20 क्रिकेट में ये मैन इन ब्लू की सबसे बड़ी जीत है। टीम इंडिया ने साल 2018 में आयरलैंड को 148 रन से शिकस्त दी थी।

फील्डिंग में चमके सूर्यकुमार यादव,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा भारतीय टीम फील्डिंग में भी काफी उम्दा नजर आई। इस डिपार्टमेंट में भी मेजबान टीम ने कीवी टीम की बखिया उखेड़ दी। इसी बीच सूर्यकुमार यादव ने क्षेत्ररक्षण के दौरान भारत के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन स्टार बल्लेबाजों को कैच आउट कर पवेलियन भेजा। इसमें से दो कैच उन्होंने स्लिप पर खड़े होकर लपके, जोकि इस समय सुर्खियां में हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

वहीं, भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हार्दिक पांड्या रहे जिन्होंने 4 विकेट निकाले। अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी के हाथ दो-दो सफलता लगी।