Headlines
Loading...
Mission 2024: दो दिवसीय वाराणसी दौरा:: अखिलेश यादव आज बलिया और गाजीपुर में, करेंगे 2024 के लिए शंखनाद,,,।

Mission 2024: दो दिवसीय वाराणसी दौरा:: अखिलेश यादव आज बलिया और गाजीपुर में, करेंगे 2024 के लिए शंखनाद,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को बलिया और गाजीपुर का दौरा करेंगे।

Published from Blogger Prime Android App

पूर्वांचल से मिशन 2024 का शंखनाद करत हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। कार्यक्रम के अनुसार सपा प्रमुख अखिलेश यादव हेलीकाप्टर से लखनऊ से दोपहर 12.10 बजे बलिया के रसड़ा पहुंचेंगे।बलियामेंअखिलेश पूर्व विधायक रामइकबाल सिंह के घर जाएंगे। उसके बाद मृत असलहा कारोबारी नंदलाल गुप्त के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। 

सपा प्रमुख दोपहर करीब ढाई बजे बलिया से गाजीपुर के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हो जाएंगे। 

गाजीपुर लुटावन महाविद्यालय में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. कैलाश यादव की मूर्ति का अनावरण करेंगे। दोनों जिलों में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है। 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गाजीपुर में आदर्श बाजार स्थित लुटावन महाविद्यालय में स्व. कैलाश यादव की मूर्ति का अनावरण करेंगे। वह करीब दो घंटे जनपद में रहेंगे। इस दौरान जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव की इस सभा को लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इसी सभा से अखिलेश यादव चुनाव अभियान का आगाज करेंगे।

इस जनसभा को सफल बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि 20 जनवरी को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गाजीपुर से ही मिशन 2024 का बिगुल फूंका था। 

अखिलेश यादव के कार्यक्रम की जानकारी जंगीपुर विधायक डॉ. विरेंद्र यादव ने दी। उन्होंने प्रेसवार्ता में बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का प्रोटोकॉल आ गया है। अखिलेश यादव दो दिवसीय काशी दौरे पर हैं। शाम 3.20 बजे अखिलेश बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 

अखिलेश यादव वाराणसी में रात्रि विश्राम करेंगे और 10 फरवरी को 11 बजे निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे।