यूपी न्यूज
Ramcharitmanas controversy: विवाद पर पहली बार आई CM योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया,,,।

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ, ब्यूरो)।देश में पिछले कई दिनों से रामचरितमानस ग्रंथ को लेकर काफी विवाद चल रहा है।

लगातार नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला जारी है।साथ ही समाजवादी पार्टी एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया था।अब उसी पर बीजेपी सपा को निशाना बना रही है।बता दें कि बढ़ते विवाद पर पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया देते हुए सीएम योगी ने कहा है कि सरकार के कामों से ध्यान भटकाने के लिए विवाद उठाया गया है।
सीएम योगी ने कहा,,,,,,,

उन्होंने आगे कहा कि "रामचरित मानस का मुद्दा इसलिए उठाया जा रहा है ताकि सरकार ने जो विकास किया है उस मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके।जिन लोगों का यूपी के विकास में कोई योगदान नहीं है वहजानबूझ कर इस मुद्दे को उठा रहे हैं। उनकी पहचान का संकट बना हुआ है। इसीलिए अब रामचरित मानस का मुद्दा उठा रहे हैं." इस दौरान अखिलेश यादव के शूद्र वाले सवाल पर भी सीएम योगी ने पलटवार किया।
योगी ने दिया अखिलेश यादव को जवाब,,,,,,,
