यूपी न्यूज
नंगे पैर शिकायत करने थाने पहुंचीं बुजुर्ग महिला तो UP पुलिस के CO ने हाथों से पहनाई चप्पल, वायरल हुई तस्वीर,,,।

एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)। सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस से संबधित वीडियो और फोटो अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं। कभी-कभी वायरल वीडियो और फोटो को लेकर यूपी पुलिस पर सवाल खड़े किये जाते हैं, तो कभी लोग यूपी पुलिस की तारीफ करते नहीं थकते।
इन दिनों सोशल मीडिया पर बांदा पुलिस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही। जिसमें एक पुलिसकर्मी बुजुर्ग महिला को चप्पल पहनाते नजर आ रहे हैं। इस वायरल फोटो पर लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
वायरल हुई यह तस्वीर,,,,,,,
एक बुजुर्ग महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी फ़रियाद लेकर पहुंची थी। इस दौरान वहां मौजूद क्षेत्राधिकारी यातायात सत्य प्रकाश शर्मा ने देखा कि शिकायत लेकर पहुंची महिला के पैरों में चप्पल तक नहीं है। ऐसा देखकर सत्य प्रकाश शर्मा ने सिपाही से चप्पल मंगवाई और महिला को बैठने के लिए कुर्सी दी। चप्पल आने के बाद सत्य प्रकाश शर्मा ने अपने हाथों से महिला को चप्पल पहनाई और उनका काम पूरा करने का आश्वासन दिया। पुलिसकर्मी का ऐसा रवैया देखकर बुजुर्ग महिला के आँखों में आंसू आ गए।
सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन,,,,,,
वायरल हो रही फोटो पर लोग यूपी पुलिस की तारीफ करते नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लेते हुए लिखा कि ये बाबा की पुलिस है। @Ambuj_IND नाम के एक ट्विटर यूजर ने फोटो शेयर कर लिखा,"योगी बाबा की पुलिस।" @Irudravs नाम के के यूजर ने सवाल किया- चप्पल पहनाते वक्त फ़ोटो किसने ली? @iamAshwiniyadav नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि मुझे लगा इस वर्दी को यूपी पुलिस कहते हैं। ख़ैर सब बातें छोड़िये ये बेहतरीन और सराहनीय काम है। वर्दी का ये रूप बहुत कम देखने को मिलता है।