यूपी न्यूज
UP MLC Election 2023: पांच सीटों पर जीत से गदगद बीजेपी,, डिप्टी सीएम ने सपा और अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप,,,।

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ, ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की पांच सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की एकतरफा जीत के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।

एक ओर जहां बीजेपी इसे जनता का आशीर्वाद बता रही है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने चुनाव में बेईमानी के आरोप लगाए हैं.उधर, राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चुनाव में मिली जीत की खुशी का इजहार करते हुए सपा पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि समाज को बांटने का जहर बेअसर हो गया।
डिप्टी सीएम ने ट्वीट किया कि MLC चुनाव में भाजपा की एकतरफ़ा जीत लोगों के भरोसे की जीत,सपा पाँच MLC सीटों में एक भी नहीं जीत सकी, यह डूबता जहाज़ इसका कोई भविष्य नहीं बचा,सबका साथ सबका विकास की जीत, सपा का समाज को बाँटने का ज़हर बेअसर हो गया,अखिलेश यादव गुंडों के बूते यूपी चुनावों में जीत का युग समाप्त,,,।

इससे पहले डिप्टी सीएमने कहा था कि शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत नें आज फिर साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हर वर्ग का अटूट विश्वास है. "ब्रांड मोदी" की चमक और बढ़ रही है,,,।
सीएम ने दी थी बधाई,,,,,,,
इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जीत की बधाई दी थी। सीएम ने कहा था- उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! राज्य विधान मण्डल के उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को मिली यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार के प्रति अथाह जन विश्वास की प्रतीक है,,,
