Headlines
Loading...
UP Politics: 'सदन में धुआं-धुआं...अब साथ खाया खाना', जानें- अखिलेश-योगी की इस तस्वीर के क्या हैं मायने?

UP Politics: 'सदन में धुआं-धुआं...अब साथ खाया खाना', जानें- अखिलेश-योगी की इस तस्वीर के क्या हैं मायने?



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ,ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने रविवार को अपने आवास पर विधानसभा और विधान परिषद के सभी सदस्यों को लंच पर बुलाया। सीएम योगी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी विधानसभा अध्यक्ष के यहां पहुंचे। 

Published from Blogger Prime Android App

सदन की तल्खी के बाद दोनों का एक बार फिर सामना हुआ लेकिन इस बार वे विधानसभा अध्यक्ष के मेहमान के रूप में लंच पर आमने सामने थे। अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और सपा विधायक और मुख्य सचेतक मनोज पांडेय एक साथ, एक ही गाड़ी से लंच पर पहुंचे।

लंच के बाद लौटते समय सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष को कहा कि मैं उन्हें बधाई देता हूं कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को बुलाया। 

Published from Blogger Prime Android App

अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष जानते हैं, और वो बात मैं नहीं बताऊंगा कि कैसे कैसे खाना खाया गया। विधानसभा अध्यक्ष के खाने में मिठास है और आज से नहीं, जब से मेरा परिचय तब से है। न सिर्फ उनके खाने में बल्कि उनके अंदर भी मिठास है। 

विपक्ष दल के नेता अखिलेश यादव से जब मीडिया ने पूछा कि आपको दावत मीठी लगी तो क्या सीएम. को भी मीठी लगी ? तो अखिलेश यादव ने कहा की मुख्यमंत्री को मीठा लगा या नहीं यह उन्हीं से पूछिए।

डिप्टी सीएम ने कही ये बात,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के निमंत्रण पर मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष सभी विधायक पहुंचे और एक पारिवारिक माहौल बन गया। स्वादिष्ट भोजन के साथ बातचीत का सिलसिला भी चला, हम सबका मनोभाव प्रदेश को नंबर 1 लाने पर है। 

प्रयागराज की घटना को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी प्रतिबद्धता है की अपराधियों, दोषियों को पकड़ेंगे कड़ी से कड़ी सजा देंगे.पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे जिससे शीघ्र पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाए।

सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा राजनीति में बहुत अच्छी परंपराएं हैं। हम मुद्दों के आधार पर राजनीति में एक दूसरे की आलोचना भी करते हैं और सुझाव भी देते हैं। लेकिन जब भोजन पर बैठते, शादी समारोह में मिलते तो हम लोग एक साथ बैठकर समाज को यह संदेश देने का भी प्रयास करते हैं कि राज नीति अपनी जगह और सामा जिक व्यवस्था अपनी जगह है।

प्रयागराज की घटना पर राकेश प्रताप सिंह ने कहा जो हुआ वह निंदनीय है। एक गवाह को सरेआम मार दिया गया। सरकार से मांग करता हूं कि त्वरित और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Published from Blogger Prime Android App

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि मैंने अपने पहले उद्बोधन में कहा था कि यहां सारे मेरे विधायक हैं। मैं हमेशा कहता 255 एमएलए सीएम योगी के हैं, 111 सपा के हैं, बाकी सभी राजनीतिक दल के है, लेकिन मेरे 403 विधायक हैं। जब से विधानसभा अध्यक्ष बना ये इच्छा थी कि एक बार सबको घर पर आमंत्रित करना है।