Varanasi news
वाराणसी : आज डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे जनपद, बोले - जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही सरकार, प्रयागराज गोलीकांड पर फास्ट ट्रेक कोर्ट से दिलाएंगे सजा

वाराणसी । उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय में आयोजित जन औषधी केंद्र का उद्घाटन किया। जन औषधि केंद्र का उद्घाटन कर डिप्टी सीएम ने कहा कि गरीब और असहाय मरीजों को सस्ती दवा मिले इसके लिए यूपी के विभिन्न जिलों में जन औषधि केंद्रों को बड़ी संख्या में खोला जा रहा है।

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड पर बोले कि उत्तर प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस पर कार्य करती है। जो कोई भी इस घटना में शामिल है उनको चिह्नित किया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। मामले में जांच पूरी होने आप सभी देखेंगे कि घटना में शामिल दोषियों को ऐसी सजा मिले कि आने वाले दिनों में कई पीढियां इसे याद करेंगी। इस पूरे मामले को हम फास्ट ट्रेक कोर्ट में ले जाएंगे और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे। मृतक के परिवार को जितनी भी सुरक्षा देनी होगी हम देंगे लेकिन अपराधियों को छोड़ेंगे नही।
उत्तर प्रदेश आर्थिक मोर्चे पर नंबर 1 पर आने को अग्रसर
जातीय जनगणना की मांग किए जाने पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश का विमर्श बदल चुका है। 2017 से पहले प्रदेश में अव्यवस्था का माहौल था। कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका था। आज उत्तर प्रदेश आर्थिक मोर्चे पर नंबर 1 पर आने के लिए तेजी से अग्रसर है।
कायाकल्प योजना के तहत हमारे स्कूल बेहतर हुए
उन्होंने कहा हमारे पास पूरे प्रदेश में 2 लाख 70 हजार पक्की सड़कें हैं। 2 लाख किलोमीटर सड़क ग्रामीण में हैं। कायाकल्प योजना के तहत हमारे स्कूल बेहतर हुए हैं। जन सुविधा स्थानीय स्तर पर गांव में मिल रही है। करुणा से लेकर अब तक लगातार निशुल्क राशन केंद्र और प्रदेश की सरकार जरूरतमंद जनता को दे रही हैं।