25 February 2023 News
Varanasi news
वाराणसी : दशाश्वमेध घाट पर नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन , फ्री में दवाइयां, टूथपेस्ट व माउथवाॅश वितरित

वाराणसी । नगर के नमामि गंगे ने शनिवार को दशाश्वमेध घाट पर लोगों को जागरूक किया। संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य का हमेशा से ही गहरा नाता रहा है। कई बीमारियां ऐसी होती हैं जोकि गंदे वातावरण से ही उत्पन्न होती हैं। इसलिए एक स्वस्थ जीवन जीने के लिए सफाई बेहद जरूरी है। स्वस्थ भारत का सपना तभी साकार हो सकता है, जब पहले अपने आस-पास स्वच्छता का माहौल बनाया जाए।

नगर के दंत रोग चिकित्सक डॉ. वैभव राय की अगुवाई में दशाश्वमेध घाट पर पुरोहितों, नाविकों, दुकानदारों एवं नागरिकों के दांतों की जांच की गई। दांतों की जांच के साथ-साथ निशुल्क दवाइयां, टूथपेस्ट माउथवॉश भी वितरित किए गए। दांतों की निशुल्क जांच के पूर्व सभी ने एकजुट होकर मां गंगा की विराट आरती उतारकर स्वच्छता का संकल्प लिया ।
भोजूबीर स्थित के.वी.डेंटल क्लीनिक के दंत चिकित्सक डॉ वैभव राय ने दांतों में होने वाली बीमारियों, समय पर उनके इलाज और दांतों की सही सफाई के बारे में जानकारी दी। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि अगर अपने आस-पास स्वच्छ वातावरण रखा जाए, तो कई बीमारियों से बचा जा सकता है।
