Headlines
Loading...
वाराणसी : विदेशी पर्यटकों के लिए विश्वनाथ मंदिर प्रवेशद्वार की अलग मांग , डीएम के सामने रखे टूरिस्ट गाइड ने विभिन्न मांग व सुझाव

वाराणसी : विदेशी पर्यटकों के लिए विश्वनाथ मंदिर प्रवेशद्वार की अलग मांग , डीएम के सामने रखे टूरिस्ट गाइड ने विभिन्न मांग व सुझाव


Published from Blogger Prime Android App

वाराणसी । जिले के सर्किट हाउस में केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने होटल उद्यम और ट्रैवेल्स एजेंट के साथ बैठक कर शहर में अब तक पर्यटन की दृष्टि से किए गए। परियोजनाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही बैठक में कई मांग उठाई गई।

Published from Blogger Prime Android App

बैठक में डीएम एस. राजलिंगम ने चल रही विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण कार्य का प्रजेंटेशन दिया। जिलाधिकारी ने लाइट एंड साउंड शो, बुद्धा थीम पार्क, सारंगनाथ तालाब, गुरुधाम में अष्टकोणीय मंदिर का जीर्णोद्धार, राजघाट में पार्किंग और सुलभ शौचालय, पंचकोसी परिक्रमा के अंतर्गत रामेश्वर मंदिर में किए गए निर्माण कार्य की जानकारी दी।


Published from Blogger Prime Android App

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने होटल एवं ट्रैवेल्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से संवाद कर वाराणसी के विकास के लिए सुझाव मांगे। जिस पर पदाधिकारियों ने निम्न सुझाव मांगा। जिसमें बाबा विश्वनाथ मंदिर में विदेशी श्रद्धालुओं के लिए अलग गेट से प्रवेश दिया जाना चाहिए। सुबह 4 से 6 बजे तक की बजाय 8 बजे तक टूरिज्म बसों को गंगा तट तक जाने के लिए परमिट दिए जाने का अनुरोध किया। भारत माता मंदिर में टॉयलेट, चौराहों पर भीख मांगने वालों की भीड़ को रोकने, सुगम यातायात का मामला भी उठाया गया।


जिलाधिकारी ने बताया कि यातायात को लेकर एलिवेटेड हाई-वे एवं कई फ्लाईओवर के निर्माण पर मंथन चल रहा है। इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं के पूर्ण हो जाने पर यह मुद्दा पूरी तरह सुलझ जाएगा। बैठक में पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक अमित गुप्ता ने केंद्रीय राज्यमंत्री भट्ट, पूर्व मेयर रामगोपाल मोहले और जिलाधिकारी राजलिंगम को बुके देकर सम्मानित किया।