25 February 2023 News
Varanasi news
वाराणसी : विदेशी पर्यटकों के लिए विश्वनाथ मंदिर प्रवेशद्वार की अलग मांग , डीएम के सामने रखे टूरिस्ट गाइड ने विभिन्न मांग व सुझाव

वाराणसी । जिले के सर्किट हाउस में केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने होटल उद्यम और ट्रैवेल्स एजेंट के साथ बैठक कर शहर में अब तक पर्यटन की दृष्टि से किए गए। परियोजनाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही बैठक में कई मांग उठाई गई।

बैठक में डीएम एस. राजलिंगम ने चल रही विभिन्न परियोजनाओं के निर्माण कार्य का प्रजेंटेशन दिया। जिलाधिकारी ने लाइट एंड साउंड शो, बुद्धा थीम पार्क, सारंगनाथ तालाब, गुरुधाम में अष्टकोणीय मंदिर का जीर्णोद्धार, राजघाट में पार्किंग और सुलभ शौचालय, पंचकोसी परिक्रमा के अंतर्गत रामेश्वर मंदिर में किए गए निर्माण कार्य की जानकारी दी।
