वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवा इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक का नाम आशीष मोदनवाल ( 30 वर्ष ) बताया जा रहा हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया ।
जानकारी के युवक सुंदरपुर सब्जीमंडी में समोसा और चाय की दुकान चलाता था। उसकी पत्नी राधिका अपने बेटे के साथ पिछले तीन साल से मायके में रहती है। आस पास के लोगों के मुताबिक पारिवारिक विवाद के चलते वह परेशान रहता था। परिवार वालों का इस घटना के बाद रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं। वही लड़के के पिता राजेंद्र मोदनवाल ने बताया कि वह दुकान से वापस आ कर बिना किसी से बात चीत किए खाना खा कर अपने का दरवाजा बंद करके सोने चला गया। सुबह जब उठने के समय से ज्यादा देर तक दरवाजा नहीं खोला तो हम लोगों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला । जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी ।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर SHO भेलूपुर रमाकांत दुबे पहुंचे। उन्होंने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पत्नी को लेकर युवक परेशान था । मामले की जांच की जा रही हैं।