हरियाणा न्यूज
Viral video: भाभी ने ऐसी लचकाई पतली कमर, सपना चौधरी भी हो गई फेल, देखें वीडियो,,,।

एजेंसी डेस्क : सोशल मीडिया पर अकसर हरियाणवी सॉन्ग पर डांस वीडियो वायरल होते हैं। ऐसे ही एक वीडियो में भाभी ने हरियाणवी गाने पर अपनी पतली कमर ऐसी लचकाई की नेटिजन्स उसे काफी पसंद कर रहे हैं।यह वीडियो जमकर वायरल हो रही है। यूजर्स बार-बार इसे देख रहे हैं।
Bhabhi ने पहना है लाल रंग का लाचा,,,,,,,

भाभी ने वीडियो में लाल व हरे रंग का लाचा पहना हुआ है। उसके साथ ही मैच करती ज्वेलरी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। कमेंट में एक ने तो भाभी से लांचा की दुकान तक पूछ डाली। Bhabhi dance video ने इंटरनेट पर धमाल मचाया हुआ है। लोग वीडियो को शेयर कर रहे हैं। वीडियो को देख रहे लोग डांस कर रही भाभी की ड्रेस और ज्वेलरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। "नागिन बरगी चाल…पतली कमर हरियाणावी सॉन्ग" पर डांस

