Headlines
Loading...
Women's T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में, रोमांचक सेमीफाइनल में इंग्लैंड को छह रन से हराया,,फाइनल रविवार को,,,।

Women's T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में, रोमांचक सेमीफाइनल में इंग्लैंड को छह रन से हराया,,फाइनल रविवार को,,,।


Published from Blogger Prime Android App

विश्व कप 2023 महिला क्रिकेट सेमीफाइनल इंग्लैंड वर्सेस दक्षिण अफ्रीका,,,,, रिपोर्ट, ए. के.केसरी,,,

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम की तैज़्मिन ब्रिट्स (68) और लौरा वुलवार्ड (53) के शानदार अर्द्धशतकों के बाद आयाबोंगा खाका (29/4) और शबनम इस्माइल (27/4) की नायाब गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने महिला टी 20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को छह रन से हराकर पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। 

Published from Blogger Prime Android App

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 165 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में इंग्लैंड 20 ओवर में 158 रन तक ही पहुंच सकी।

Published from Blogger Prime Android App

इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज डेनिएल व्याट ने 30 गेंदों में 34, जबकि सोफिया डंकले ने 16 गेंदों में 28 रन बनाए। ऐलिस कैपसी बिना खाता खोले ही प्वेलियन लौट गई और एमी जोन्स मात्र 2 रनों पर ही विकेट गंवा बैठी। इसके बाद नेट साइवर-ब्रंट और हीदर नाइट ने इंग्लैंड की पारी को संभाला। हालांकि वे अंत तक टिक नहीं पाई, ब्रंट ने 34 गेंदों में 40 , जबकि नाइट ने 25 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। इसके बाद सोफी एक्लेस्टोन (1) और कैथरीन साइवर-ब्रंट (0) कुछ खास योगदान नहीं दे पाईं। इंग्लैंड की हार सुनिश्चित करने के लिये दक्षिण अफ्रीका की ओर से खाका ने चार ओवर में सिर्फ 29 रन देकर चार विकेट लिये, जबकि शबनम इस्माइल ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट चटकाये।

Published from Blogger Prime Android App

दक्षिण अफ्रीका की पारी की बात करें तो उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट और तजमिन ब्रिट्स ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। वोल्वार्ड्ट ने 44 में 53, जबकि ब्रिट्स ने 55 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली। तीसरे नंबर की बल्लेबाज मरिजैन कप्प 13 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहीं। मध्यक्रम में क्लोए ट्रायॉन (3), नादिन डी क्लार्क (0) कुछ खास नहीं कर पाई। अंत में कप्तान सुने लुस ने नाबाद 3 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टन ने चार ओवर में सिर्फ 22 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि लौरेन बेल ने तीन ओवर में 21 रन देकर एक सफलता हासिल की। सारा ग्लेन तीन ओवर में 34 रन लुटाकर इंग्लिश टीम की सबसे महंगी गेंदबाज साबित हुईं।

Published from Blogger Prime Android App

दक्षिण अफ्रीका (पुरुष या महिला) ने पहली बार किसी भी विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में जगह बनायी है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया पहले ही भारत को सेमीफाइनल में मात देकर फाइनल में जगह बना चुका है। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी 20 विश्व कप का फाइनल रविवार 26 फरवरी को खेला जाना है।

Published from Blogger Prime Android App