UP news
गुजरात के एक युवक ने मां को स्ट्रेचर पर 1000 किमी दूर लाकर दिखाया ताजमहल , ASI के अधिकारियों और कर्मचारियों ने युवक की तारीफ़

गुजरात । कच्छ के मुंदरा कस्बा में रहने वाले इब्राहिम की मां ने इच्छा जताई थी कि वो ताजमहल देखना चाहती हैं। मां की इच्छा पूरी करने के लिए उन्होंने करीब 1 हजार किमी का सफर तय किया। सोमवार को वह ताजमहल परिसर में अपनी मां को लेकर पहुंचे। इब्राहिम ने बताया कि उनकी मां रजिया बेन 32 साल से कमर की समस्या से ग्रसित हैं। वह व्हील चेयर पर हैं। ऐसे में मां को ताजमहल लेकर जाने के लिए उन्होंने विशेष स्ट्रेचर तैयार करवाया, जिससे मां को परेशानी न हो और सफर भी आसान हो सके।
वहीं बात करें श्रवण कुमार की जिन्होंने ने माता-पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए उन्हें कंधे पर बैठाकर तीर्थ कराया था। ऐसे ही गुजरात के कच्छ में रहने वाला युवक ने अपनी मां की इच्छा पूरी करने के लिए व्हील चेयर पर ताजमहल लेकर पहुंचा। यहां पर एएसआई के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें ताज दिखाने में काफी मदद की। बेटे के इस प्रयास की सभी ने तारीफ की गई।
