Headlines
Loading...
वाराणसी : 11 वर्ष के बाद लगने वाले गंगा पुष्कर मेले की तैयारियां शुरू, आएंगे लाखों की संख्या में श्रद्धालु,,,।

वाराणसी : 11 वर्ष के बाद लगने वाले गंगा पुष्कर मेले की तैयारियां शुरू, आएंगे लाखों की संख्या में श्रद्धालु,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी में गंगा पुष्कर मेले के लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। शनिवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने विकास भवन सभागार में गंगा पुष्कर मेले की तैयारियों की समीक्षा की। 22 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। 

Published from Blogger Prime Android App

जिलाधिकारी ने 15 दिनों तक चलने वाले मेले में आने वालों श्रद्धालुओं की सुगमता से घाटों पर स्नान करने के लिए चेंजिंग रूम बनाने, मोबाइल टायलेट तथा पेयजल के लिए नगर निगम को निर्देशित किया। गंगा पुष्कर मेला प्रत्येक 11 वर्ष के बाद गंगा नदी के तट पर आयोजित होता है। 

गंगा में स्नान और पिंड दान का महत्व,,,,,,

12 नदियों में से प्रत्येक वर्ष हर नदी पर इस मेले का आयोजन किया जाता है जिससे 11 वर्ष बाद गंगा नदी का क्रम आता है। इसमें श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान करके पिंड दान करते हैं और मंदिरों में दर्शन-पूजन करते हैं। जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं को ठहराने के लिए सरकारी स्कूलों, आश्रम, होटलों, शेल्टर होम चिन्हित कर उसमें व्यवस्था किये जाने का निर्देश एडीएम सिटी को दिया। 

इसके अलावा मेडिकल टीम, फायर सेफ्टी तथा जल पुलिस द्वारा गोताखोरों की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया गया। आरएम रोडवेज को शहर में आने के लिए सिटी बसों की व्यवस्था तथा नगर निगम को गोदौलिया से काशी विश्वनाथ मंदिर गेट नं चार तक ई-रिक्शा चलाने के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया।

कैंट,गोदौलिया व अन्य आवश्यक स्थानों पर सहायता केंद्र स्थापित करके वहां हिंदी के साथ ही तमिल भाषी उद्घोषक तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा वालेंटियर्स की तैनाती भी की जाएगी। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी सहित विभिन्न ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।