Headlines
Loading...
पुलिस ऑफिसर बनकर अपने स्कूल गया तो टीचर रह गईं दंग, पैर छुए तो खुशी से दिया 1100 रुपये का इनाम,,देखे वीडियो,,,।

पुलिस ऑफिसर बनकर अपने स्कूल गया तो टीचर रह गईं दंग, पैर छुए तो खुशी से दिया 1100 रुपये का इनाम,,देखे वीडियो,,,।



Published from Blogger Prime Android App

Police Officer In His School जब भी कोई टीचर अपनी क्लास में स्टूडेंट्स को पढ़ा रहा होता है तो वह हमेशा चाहता है किउनका पढ़ाया हुआ छात्र बड़ा होकर किसी अच्छी जगह पर नौकरी करे, जिससे स्कूल का नाम रोशन हो। जब ऐसा सपना पूरा होता है तो टीचर भी गर्व के साथ सभी को बताता है। 

Published from Blogger Prime Android App

क्लास में अगर छात्र शैतानी करता है तो टीचर भी उसे समझाते हैं कि अच्छे से पढ़ाई कर लो ताकि भविष्य में डॉक्टर, पुलिस या कोई अच्छी पोस्ट मिल सके। फिलहाल, कुछ ऐसा ही एक नजारा एक वीडियो में देखने को मिला, जब एक बच्चा पुलिस ऑफिसर बनकर कई सालों बाद अपने स्कूल वापस लौटता है।

पुलिस ऑफिसर बनकर स्कूल वापस आया,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स जो पुलिस की वर्दी पहने हुए स्कूल की एक क्लास में खड़ा हुआ है। पुलिस ऑफिसर बनने के बाद वह शख्स अपने स्कूल आता है और उसे देखकर सभी बेहद खुश हो जाते हैं। सबसे ज्यादा खुश स्कूल की टीचर होती है और वह अपने नए स्टूडेंट्स को उससे मिलवाती है।सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हुआ वायरल,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि टीचर ने अपने हाथ में कुछ पैसे लिए हुए हैं और बच्चों को इंट्रोड्यूस कराती है। टीचर ने क्लास में अपने बच्चों से कहा, 'इसने न सिर्फ देश का नाम रोशन किया, बल्कि समाज और अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया है। ऐसे तुम्हे भी बनना है और तुम्हे भी मिलेगा सम्मान।'

टीचर ने खुशी में दिए 1100 रुपये का इनाम,,,,,,,

इसके बाद टीचर खुशी से अपने छात्र को 1100 रुपये का इनाम देती है। पुलिस ऑफिसर बनकर आया छात्र अपने टीचर के पैर भी छूता है। टीचर बेहद ही खुश हो जाती है और क्लास में मौजूद बच्चे तालियां बजाने लगते हैं। फेसबुक पर वायरल हुए इस वीडियो को सुनील बोरा सर नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। अभी तक इस वीडियो को एक लाख 58 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया, जबकि 1100 से अधिक लोगों ने दूसरों संग शेयर किया। वीडियो देखकर कई लोग इमोशनल भी हो गए। एक यूजर ने लिखा, 'गुरु का स्थान तो सर्वोच्च होता ही है।'