Headlines
Loading...
चंदौली::ये तो गजब हो गया,,एक पंखा और बल्ब का बिल भेजा 1.45 लाख, जनसुनवाई में शख्स ने बताई अपनी आपबीती,,,।

चंदौली::ये तो गजब हो गया,,एक पंखा और बल्ब का बिल भेजा 1.45 लाख, जनसुनवाई में शख्स ने बताई अपनी आपबीती,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधिप्रशासन राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने सोमवार को प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय में जनसुन वाई की। 

Published from Blogger Prime Android App

चंदौली जिले के सिकंदरपुर निवासी पुनवासी पटेल निवासी ने प्रार्थना पत्र में बताया कि वो अंत्योदय कार्ड धारक हैं। उन्होंने एक पंखा और बल्ब के लिए कनेक्शन ले रखा है, लेकिन पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम चंदौली द्वारा प्रार्थी को 1.45 लाख रुपये का बिल भेजा गया है, जो कि पूर्णतया गलत है। 

जनसुनवाई में आराजी लाइन ब्लाॅक के ग्राम सभा गुरुदासपुर के प्रधान अजय कुमार ने भी प्रार्थना पत्र देकर लेखाकार की शिकायत की। 

उन्होंने आरोप लगाया किगुरुदास पुर गांव डाॅ. भीमराव आंबेडकर उत्सव धाम योजना में चयनित है, लेकिन लेखाकार दूसरे गांव को इसका फायदा पहुंचा रहे हैं। 

खेवली गांव के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष पटेल ने गांव में सोलर लाइट लगवाने का आग्रह किया। 

जनसुनवाई में कार्यालय प्रभारी शिवशरण पाठक, गौरव राठी, सुधीर त्रिपाठी, कौशल मिश्रा, गिरीश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।