Headlines
Loading...
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रच दिया इतिहास, 146 साल में पहली बार बना गजब का रिकॉर्ड , पहली पारी में भारत में 91 रनों की बनाई बढ़त

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रच दिया इतिहास, 146 साल में पहली बार बना गजब का रिकॉर्ड , पहली पारी में भारत में 91 रनों की बनाई बढ़त



Published from Blogger Prime Android App

   ::::::: एजेंसी खेल डेस्क :::::::

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले जा रहे 4 मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्‍ट में आज चौथे दिन विराट कोहली ने रेड बॉल क्रिकेट में अपने शतक के सूखे को खत्‍म कर दिया। टेस्‍ट फॉर्मेट में विराट के बैट से 1206 दिन के इंतेजार के बाद शतक निकला। 

Published from Blogger Prime Android App

मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया, जो टेस्‍ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में अब तक अछूता था।भारत ने इस मैच में शुरुआती 5 विकेट के लिए 50 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की है। टेस्‍ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 5 विकेट के लिए 50 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की है।

गिल और पुजारा ने की शतकीय साझेदारी,,,,,,,

ऑस्ट्रेलिया के 480 रन के जवाब में कप्‍तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे थे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। रोहित 35 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए चेतेश्‍वर पुजारा ने गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की।पुजारा 42 रन बना कर टॉड मर्फी की गेंद पर आउट हो गए,शुभमन गिल का साथ देने विराट कोहली मैदान में आए। गिल ने आउट होने से पहले विराट के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े। गिल 128 रन बनाकर नाथन लायन का शिकार बने। इसके बाद विराट और रवींद्र जडेजा के बीच चौथे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी हुई। रविंद्र जडेजा चौथे विकेट के रूप में भारत के स्कोर 393 रन पर आउट हुए।  

विराट कोहली ने विकेटकीपर बैटर के.एस.भरत के साथ मिल कर पांचवें विकेट के लिए 90 रन जोड़े। 

03 : 20 PM रविंद्र जडेजा के आउट होने के बाद अक्षर पटेल क्रीज पर आए औरविराटकोहली के साथ मिलकर शतकीय साझे दारी निभाकर दोनों खिलाड़ी अभी क्रीज पर हैं। 


विराट कोहली इस समय 364 बॉल में 186 रन बनाकर अंतिम विकेट के रुप में पवेलियन लौटे , और उनका साथ बेहतरीन तरीके से अक्षर पटेल निभा 51 रन बनाकर निभा रहे है। इस समय भारत ने 168 ओवर की बल्लेबाजी की है, और अभी तक 9 विकेट पर 571 रन बनाए हैं। वहीं तेज़ कमर दर्द से कराह रहे  श्रेयस अय्यर बालेबाज़ी करने मैदान पर नहीं उतारे , इसी के साथ ही अब ऑस्ट्रेलिया को जीत 91 रन का पीछा करने  उतरे बल्लेबाजों में मैट कुंहेमन और हेड का देने आए हैं।

वहीं आज चौथे दिन के 7 ओवर के बाकी खेल से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे पारी शुरुआत की।