Headlines
Loading...
17 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे,सीएम योगी,,पीएम मोदी के आगमन की करेंगे समीक्षा बैठक और सभास्थल का करेंगे निरीक्षण,,,।

17 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे,सीएम योगी,,पीएम मोदी के आगमन की करेंगे समीक्षा बैठक और सभास्थल का करेंगे निरीक्षण,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के 24 मार्च को प्रस्तावित काशी आगमन से पूर्व तैयारियों को अंतिम रूप देने व जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे टीबी दिवस पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी व जिले में पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं की जमीनी हकीकत देखेंगे। और अधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेंगे और पीएम के सभी कार्यक्रम को फाइनल रूप देंगे।

Published from Blogger Prime Android App

फाइनल कार्यक्रम अभी तय नहीं है::अधिकारी,,,,,,, 

मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि प्रवास के अगले दिन 18 मार्च को होटल ताज गैंगेज में शंघाई सहयोग संगठन के मंत्री समूह की मीटिंग में शामिल होंगे। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना कि प्रधानमंत्री 24 मार्च को आ सकते हैं। हालांकि इसकी सिर्फ सूचना है,फाइनल कार्यक्रम अभी तय नहीं है। सीएम योगी कार्यक्रम को फाइनल रूप देंगे।

दूसरी तरफ जिले में पीएम के आगमन को लेकर तैयारियों तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद संपूर्णानंद स्टेडियम में पीएम जनसभा को संबोधित करने के साथ पूर्ण हो चुकी लगभग 17 परियोजनाओं को जनता के हवाले करेंगे वहीं रोपवे समेत आधादर्जनसेअधिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 

Published from Blogger Prime Android App

1547 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे पीएम शिलान्यास,,,,,,,

रोपवे में- 644.49 करोड़ रुपए,,,,,,

नमामि गंगा से प्रस्तावित भगवान पुर एसटीपी-308.09 करोड़,,,,,,,

सिगरा स्टेडियम के फेज दो व तीन का कार्य- 206.92 करोड़,,,,,,

सेवापुरी में स्थापित एचपीसीएल बाटलिंग प्लांट- 194.62 करोड़,,,,

पेयजल स्कीम-186.72 करोड़,,,,,

भरथरा में पीएचसी-2.16 करोड़, 

एलईडी बैककिट यूनिपोल-3.50 करोड़ रुपए।

फ्लोटिंग जेटी व चेजिंग रूम- 99 लाख रुपए।

लोकार्पण होने वाली परियोजना

शहरी क्षेत्र के सड़क आदि कार्य- 13.32 करोड़ रुपए।

राजघाट प्राइमरी स्कूल का पुनर्विकास - 2.99 करोड़ रुपए।

महमूरगंज कंपोजिट विद्यालय का पुनर्विकास-1.84 करोड़,रुपए

तालाब व पार्क का सुंदरीकरण -2.86 करोड़ रुपए।

पेयजल आपूर्ति ट्रांस वरुणा परियोजना- 19.49 करोड़ रुपए।

भेलूपुर पेयजल स्टेशन परिसर में मेगावाट सोलर पावर प्लांट -17.24 करोड़ रुपए।

कोनिया में पंपिंग सब स्टेशन पर सोलर पावर प्लांट- 5.89 करोड़।

पीएसी भूल्लनुपर मल्टी परपज हाल-8.63 करोड़ रुपए।

पुलिस लाइन में ओवर हेड टेंक -1.30 करोड़ रुपए।

फूलपुर पुलिस स्टेशन परिसर में 40 कमरे का निर्माण -1.33 करोड़ रुपए।

बड़ागांव पुलिस स्टेशन परिसर में 32 कमरे का निर्माण- 1.16 करोड़ रुपए।

रोहनिया पुलिस स्टेशन परिसर में 32 कमरे-1.15 करोड़ रुपए।

गांव में पेयजल स्कीम - 46.49 करोड़ रुपए।

बाबतपुर एयरपोर्ट पर एटीसी टावर- 28.23 करोड़ रुपए।

करखियांव पैक हाउस- 15.78 करोड़ रुपए।

सारनाथ में सीएससी - 6.73 करोड़ रुपए।

सर्किट हाउस में न्यू ब्लाक - 9 करोड़ रुपए।

चांदपुर इंडस्ट्रीयल स्टेट इंटरलाकिंग समेत अन्य कार्य- 4.94 करोड़ रुपए।

अंतरगृह परिक्रमा पथ- 3.08 करोड़ रुपए।

लठिया गांव में सिंचाई विभाग की ओर से निर्मित फ्लैपर गेट का निर्माण- 2.86 करोड़ रुपए।

जाल्हुपर में पशु शवदाह गृह 2.24 करोड़ रुपये।

पीएम खेलोबनारस केविजेताओं से कर सकते हैं संवाद,,,,,,,

प्रधानमंत्री खेलो बनारस के विजेताओं से संवाद कर सकते हैं। इसकी पूरी तैयारी है। इसमें सामूहिक खेल यानी कबड्डीआदि में सिर्फ कैप्टन व एकल गेम के विजेता खिलाड़ी होंगे। 

बैंक से कर्ज लेकर अच्छा कार्य करने वाले स्टार्टअप व समूहों से भी करेंगे बात,,,,,,, 

प्रधानमंत्री बैंक से कर्ज लेकर कारोबार में अच्छा कार्य करने वाले व बेहतर कार्य करने वाली महिला समूहों की सदस्यों से भी बातचीत कर सकते हैं।