यूपी न्यूज
पीएम मोदी संस्कृत यूनिवर्सिटी लाइव : वाराणसी को 1780 करोड़ रुपए की सौगात, पीएम मोदी बोले काशी में विरासत भी है, विकास भी है,,,।
PM Modi Varanasi Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। पीएम मोदी यहां करीब 1780 करोड़ रुपये से ज्यादा की अलग अलग परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यस करेंगे। पीएम मोदी ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित किया।
इसके बाद पीएम मोदी ने दोपहर करीब 12 बजे के बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में 1780 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर वाराणसी की जनता को समर्पित कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के संस्कृत यूनिवर्सिटी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य रूप से कहा कि, आज मैं काशी की जनता के लिए 18000 करोड रुपए की सौगात लेकर आया हूं। काशी का सांसद भी होने के नाते मेरा यह फर्ज बनता है कि वाराणसी की जनता के विकासऔर सुविधाओं के बारे में पहले मैं देखू।
पहले लोग खाता खोलने के लिए बैंक जाने में सोचते थे, लेकिन आज आप सबके लिए सहज है। आज छोटा किसान हो या आशा बहू में हो सभी के अकाउंट में पैसा आता है।
केंद्र और यूपी की सरकार गरीबों की सेवा करने वाली सरकार है, कोई कुछ भी बोले लेकिन मोदी तो आपका सेवक ही है।
बनारस के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा खेलने का मौका मिले। इसके लिए यहां पर नई सुविधाएं भी विकसित की जा रही है। सिगरा स्टेडियम के विकास का भी कार्य शुरू हो चुका है।
वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है,जब ये स्टेडियम बनकर तैयार होगा एक नया आकर्षण काशी में भी जुड़ जाएगा।
भाइयों बहनों आज यूपी में विकास की लहर चल रही है।कल 25 मार्च को योगी जी की दूसरी पारी का 1 वर्ष पूरा हो रहा है।दो-तीन दिन पहलेसबसेज्यादा समय तक यूपी के मुख्यमंत्री होने का रिकॉर्ड भी उन्होंने बनाया है।
आज उत्तर प्रदेश निराशा की पुरानी छवि से बाहर निकल कर आशा और आकांक्षा की नई दिशाओं में प्रवेश कर चुका है।
वाराणसी में आज रोपवे से जाम की समस्या का बहुत बड़ा निदान होने वाला है। अंत में गरीबों की समस्या को समाधान करना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी।
अब काशी का आकर्षण और अधिक होगा। आज हर महीने 50 लाख लोग काशी आ रहे हैं। आज जो काशी आकर वापस अपने घर जा रहे हैं वह, एक नई ऊर्जा को लेकर जा रहे हैं।
आज काशी और दुनिया के शिव भक्तों के लिए आसमान जैसे उनके कदमों में "उड़नखटोला" प्लान के अंतर्गत है। इन्हीं शब्दों के साथ आप सबको अट्ठारह हजार करोड़ परियोजनाओं की बहुत-बहुत बधाई, हर हर महादेव, हर-हर महादेव, हर-हर महादेव।। इन्हीं शब्दों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपना भाषण समाप्त किया।।