Headlines
Loading...
एक में अनेक::वाराणसी कैंट स्टेशन पर चार बेटियों को छोड़ चली गई मां,सभी की उम्र तीन से छह वर्ष,2 दक्षिण भारतीय महिलाएं गिरफ्तार, एक्सीडेंट में एक की मृत्यु,,,।

एक में अनेक::वाराणसी कैंट स्टेशन पर चार बेटियों को छोड़ चली गई मां,सभी की उम्र तीन से छह वर्ष,2 दक्षिण भारतीय महिलाएं गिरफ्तार, एक्सीडेंट में एक की मृत्यु,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।एक मां चार बेटियों को लावारिश हालत में वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर शनिवार को छोड़कर चली गई। इनकी उम्र तीन से छह वर्ष के बीच में हैं। जिन्हें रोते हुए देख आरपीएफ के जवानों ने बरामद किया है। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उप निरीक्षक शंभू दयाल मीणा और कांस्टेबल वीरेंद्रकुमार यादव चेकिंग कर रहे थे। 

Published from Blogger Prime Android App

इसी दौरान चार बच्चियां रोते हुए मिलीं।इन बच्चियों की उम्रक्रमशः 3, 4, 5, 6 साल के बीच है। आरपीएफ के जवानों की पूछताछ में बच्चियों ने बताया कि मां हम लोगों को छोड़कर कहीं चली गई है। जांच-पड़ताल में पता चला कि सभी बच्चियां चंदौली जिले के चहनिया थाना इलाके के एक गांव की हैं। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक एसएन मिश्रा के मुताबिक बच्चियों को गुड़िया चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता रेखा भारती को सुपुर्द कर दिया गया है। 

Published from Blogger Prime Android App

दक्षिण भारतीय महिलाएं चोरी करते हुए पकड़ी गईं,,,,,,,

बीएचयू परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर में शनिवार को कोलकाता के एक श्रद्धालु के बैग से चोरी के प्रयास में दक्षिण भारत की दो महिलाएं पकड़ी गईं।

महिलाएं श्रद्धालु का हाथ झटक कर भागने की कोशिश की थी, लेकिन प्रॉक्टोरियल बोर्ड की महिला सुरक्षा कर्मियों की तत्परता की वजह से उन्हें पकड़ लिया गया। दोनों को लंका थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है। लंका थाने की पुलिस दोनों से पूछताछ की प्रक्रिया पूरी कर कानूनी कार्रवाई करेगी।

Published from Blogger Prime Android App

मिक्सर मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत,,,,,,,

मोंगलावीर गांव में शनिवार को चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान मिक्सर मशीन से गिरकर उसके पहिये के नीचे आने से एक मजदूर की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की (उदनी) गांव निवासी शंकर पासवान (28) मोंगलावीर गांव में सड़क निर्माण कार्य के दौरान मजदूरी कर रहा था।

शंकर मिक्सर मशीन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। काम कर रहे अन्य मजदूर उसे वाराणसी मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा ले गए, जहां पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

इस संबंध में थानाध्यक्ष मिर्जामुराद दीपक कुमार राणावत ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।